लोकल समाचार

Betul Samachar : अचानक बिगड़ी बच्‍चे की तबीयत, इलाज के दौरान मौत

Betul Samachar: Child's health suddenly deteriorated, died during treatment

Join WhatsApp group

Betul Samachar : शहर के सदर इलाके में आज (शनिवार) एक 11 साल के बालक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। यह बालक भोपाल से अपने नाना-नानी के पास बैतूल आया था। रात में खाना खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

सदर इलाके में रहने वाले ड्राइवर उमराव सिंह राजपूत की बेटी भोपाल के जनता कालोनी मीरा मंदिर के पास रहती है। जहां दामाद मेहरबानसिंह के घर सास आई हुई थी। उनके साथ गट्टू उर्फ चिराग (11) भोपाल से बैतूल आया था। उसके साथ उसकी बहन भी नाना-नानी के घर छुट्टी बिताने आए थे।

मृत बालक के मामा नरेंद्र में बताया कि रात को पूरे परिवार ने दाल चावल खाया था। रात में गट्टू की हालत अचानक बिगड़ने लगी। उसके मुंह से झाग आने लगा जिसके बाद बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया।

Betul Samachar : अचानक बिगड़ी बच्‍चे की तबीयत, इलाज के दौरान मौत

Betul Samachar : अचानक बिगड़ी बच्‍चे की तबीयत, इलाज के दौरान मौत

आशंका है कि फूड प्वाइजनिंग से बालक की मौत हुई है। लेकिन यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस बालक के परिजनों के भोपाल से यहां पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद मृतक बालक का पीएम करवाया जाएगा। इसके बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा। मृतक बालक का पिता भोपाल में पुताई का ठेका लेने का काम करता है।

इधर, बताया जा रहा है कि सुबह से इस बालक की आठ वर्षीय बहन की तबीयत भी खराब हुई है। जिसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे यह फूड प्वाइजनिंग की वजह ही लग रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker