Betul News: बैतूल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा में मध्यप्रदेश टॉप टेन सूचि में आने वाले बैतूल बाजार के मेधावी छात्र यश पवॉर को बैतूल विधायक हेमंत खण्डेवाल नें सम्मानित कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। शनिवार सुबह बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल बैतूल बाजार के गणेश वार्ड स्थित यश पवॉर के निवास पर पहुचें।
कक्षा 12 वी गणित संकाय में 96.4 प्रतिशत अंक हासिलकर म.प्र की टॉपटेन प्रावीण्य सूचि में स्थान प्राप्त कर बैतूल जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करनें वाले यश पवॉर को बैतूल विधायक ने तिलक लगाकर, आरती उतारकर ,माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित कर बधाई दी। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें मेधावी यश के पिता कमलेश पवॉर एवं माता जयश्री पवॉर का सम्मान कर उन्हें भी बधाई दी। उल्लेखनीय है कि मेधावी छात्र यश पवॉर द्वारा प्रदेश स्तर पर हासिल की गई उत्कृष्ट सफलता से समूचे बैतूल बाजार नगर में हर्ष व्याप्त है।
Betul News: प्रदेश टॉप टेन में आने वाले मेधावी छात्र को बैतूल विधायक ने किया सम्मानित
डिफेंस सर्विस में जाने का लक्ष्य
बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें मेधावी छात्र यश पवॉर से भविष्य की प्लानिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की। यश नें बताया कि वह अभी सीयूटी की तैयारी कर रहा है। उसका लक्ष्य एनडीए के माध्यम से डिफेंस सर्विस में जाने का है। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें यश से कहा कि वह अपनी स्किल का भरपूर उपयोग कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करनें के लिए कड़ी मेहनत करें। सफलता जरूर मिलेगी।
उन्होनें यश पवॉर सहित परिजनों को कोचिंग और आगे की पढाई के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बैतूल विधायक के साथ भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवॉर ,नपउपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़,बैतूल बाजार भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पवॉर ,बड़ोरा मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल, सांसद प्रतिनिधी अनूप वर्मा ,लक्षमीनारायण पवॉर , पार्षद विजेश वर्मा,कमलेश राठौर,अजय पवांर,दिनेश डोंगरे,लडडू पवॉर , रमेश पवॉर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
- यह भी पढ़ें : Sher Ka Viral Video: शेरनी अपने नन्हे बच्चों को पेड़ पर चढ़ना सिखा रही, ट्रेनिंग देख दिल हो जाएगा खुश
- यह भी पढ़ें : Honey And Garlic Health Benefits: शहद और लहसुन को खाने के हैं जबरदस्त फायदे, बीमारियां रहेगी कोसों दूर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।