skip to content

Betul Samachar: घर-घर जाकर दिया शिक्षा का संदेश, सर्वे कर अभिभावकों को किया प्रेरित

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Samachar: घर-घर जाकर दिया शिक्षा का संदेश, सर्वे कर अभिभावकों को किया प्रेरित

Betul Samachar:(बैतूल)। जेएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की पुरूष इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम चिचढ़ाना में संचालित किया जा रहा है। शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने परियोजना कार्य अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया। साथ ही स्वच्छता पखवाड़े का अयोजन किया गया जिसमें ग्राम की गलियों में सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज के बौद्धिक सत्र में डॉ.मनोहर गावंडे, रामराव सराटकर, वामनराव धोटे, डॉ.शिवदयान साहू, प्रो.निलेश पाटील, दिनेश मर्सकोल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जीपी साहू, गुलाब राव कन्हाटे मौजूद रहे।

डॉ.मनोहर राव गावंडे ने कहा कि जीवन में संघष को सामान्य तरीके से लो। डॉ.जीपी साहू ने बताया कि बच्चों ने घर-घर जाकर अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा संबंधी जानकारी का सर्वे करते हुए उन्हें बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। आज का कार्यक्रम दलनायक बाल किशोर अमरूते, उपदलनायक आयुष घिडोड़े, हर्षल नरवरे, कुणाल केकतपुरे, हिमांशु मालवीय, धीरज झाड़े, ऋषभ, हेमंत, मनोज, देवेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

 

Leave a Comment