लोकल समाचार

Betul Accident News: बुकाखेड़ी डैम के पास बाइक दुर्घटना मे एक युवक की मौत एक घायल, अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर फिर उठे सवाल

Betul Accident News: One youth died, one injured in a bike accident near Bukakhedi Dam, questions raised again on the irregularities in the hospital.

Join WhatsApp group

Betul Accident News: मुलताई -छिंदवाड़ा मार्ग पर बुकाखेड़ी डैम के पास बीती रात एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से एक युवक की मौत होने की खबर है जबकि दूसरे की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद तत्काल गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

जहां एक बार फिर अवस्थाएं सामने आई और समय पर उचित इलाज एवं साधन उपलब्ध होने के कारण घायलों के परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक से की किंतु रेफर केंद्र बनकर रह गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन हो रहे विवाद और उपचार के लिए हाय तौबा के बावजूद व्यवस्था में सुधार हो पाएगा कहना कठिन है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात बुकाखेडी पुलिया पर हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना के बाद तत्काल राहगीरों द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से मुलताई नगर के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।

Betul Accident News: बुकाखेड़ी डैम के पास बाइक दुर्घटना मे एक युवक की मौत एक घायल, अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर फिर उठे सवाल

जिसमे से एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम घाटबिरोली निवासी मंगेश पुत्र रामदास नागले उम्र 17 वर्ष एवं भविष्य पुत्र इंदल साहू उम्र 17 वर्ष दोनों ही मुलताई से वापस अपने गांव लौट रहे थे। कि तभी अचानक दुनावा की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते वे लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। भविष्य के सर में गंभीर रूप से चोट आई बताया गया। दोनो को प्राथमिक उपचार के बाद बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker