लोकल समाचार

Betul News : अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने संजय (छुन्ना) मिश्रा 

Betul News : अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने संजय (छुन्ना) मिश्रा 

निकटतम प्रतिद्वंदी अवध कुमार हजारे को 125 वोटों से किया पराजित

Betul News : बैतूल। अधिवक्ता संघ के चुनाव परिणाम गुरुवार देर रात घोषित किए गए। अध्यक्ष पद में अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा (छुन्ना) अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अवध हजारे को 125 वोटों से पराजित कर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। संजय कुमार मिश्रा को 300 वोट, अवध हजारे को 175 और सुरेंद्र सिंह चौहान को 40 वोट मिले।

Read More- Betul Accident News: ट्रक को ओवर टेक करते समय हुआ हादसा, तीन लोग घायल

उपाध्यक्ष पद के लिए जयदीप सिंह रूनवाल 229 वोट लेकर विजयी हुए, सचिव पद पर बलदेव महाजन ने 222 वोट लेकर अपने नजदीकी प्रतिद्वन्दी रजनीश जैन को 96 वोटों से पराजित किया, कोषाध्यक्ष पद पर योगेश कुमार पाटिल विजयी हुए, उन्हे 255 वोट प्राप्त हुए। इसके अलावा सात सदस्यीय कार्यकारणी में सौरभ परिहार 367 वोट, श्रीमती सुनंदा नागले 337 वोट, श्रीमती निकिता काले 305 वोट, श्याम सुन्दर राठौर 289 वोट, माधोराव सरनेकर 271 वोट, राजेन्द्र कुमार बघेल 259 वोट, उमेश कुमार गुहारिया 233 वोट लेकर विजयी हुए। उल्लेखनीय है कि सह सचिव पद पर कलश दीक्षित एवं पुस्तकाध्यक्ष के लिए राजेंद्र कुमार गायकवाड पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है।

Read More- Betul News: पानी के गड्ढे में डूबने से तीसरी के स्टूडेंट की मौत, दो शिक्षक सस्पेंड

निर्वाचन प्रक्रिया मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता नितिन मिश्रा, सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता आकाश श्रीवास्तव, अधिवक्ता आर पी साहू, अधिवक्ता राकेश पटेल अधिवक्ता अरविन्द देशपाण्डे द्वारा सम्पन्न कराई गई। जिसमें अधिवक्ता तापी प्रसाद सिसोदिया, अधिवक्ता नंदकिशोर सोनी, अधिवक्ता कपिल नागले, अनिल कुम्भारे, गज्जू गुबरेले, संदेश नामदेव, राजू गीद द्वारा भी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने में अपना योगदान दिया गया।

Betul News : अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने संजय (छुन्ना) मिश्रा 

Read More- Betul Mandi Bhav Today : आज 13 जुलाई 2023 के बैतूल मंडी भाव, गेहूं से लेकर अन्‍य उपजों के दाम

 557 सदस्यों में से 525 ने की वोटिंग

अधिवक्ता संघ बैतूल के चुनाव के लिए गुरुवार 13 जून को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक वोटिंग सम्पन्न हुई। कुल 557 वोटों में से 525 वोटों की वोटिंग हुई और शाम 5:30 बजे से मतगणना शुरू हुई। देर रात तक सभी पदों के परिणाम आ गये थे। परिणामों के पश्चात् अध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार मिश्रा (छुन्ना) 300 मत प्राप्त करके विजयी हुए।

Read More- Betul Multai News: 10 साल के बच्‍चे को पिलाई गई शराब, बेहोशी की हालत में नाले मिला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker