Betul News In Hindi: (बैतूल)। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर लोणारी कुनबी समाज सेवा संगठन ने शिवाजी चौक कोठी बाजार शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने जय शिवाजी के गगनभेदी नारे लगाए। संगठन के जिलाध्यक्ष शिवशंकर चढोकार ने उपस्थित सामाजिक बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के अदम्य साहस, अद्भुत शौर्य और असाधारण बुद्धिमत्ता की गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी।
इस अवसर पर सांसद डीडी उईके, पूर्व सांसद हेमन्त खंडेलवाल, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे सहित सेवा संगठन से जुडे पदाधिकारी मौजूद थे।
- Also Read: Betul Smachar: एसडीएम ने दिलाया भरोसा की धर्म के नाम चंदा करने वालो पर जांच के बाद एफ आई आर होगी
- Also Read: Betul News Today: रक्तदान से बड़ा कोई और पुण्य कार्य नहीं: विकास मिश्रा