Betul Accident News: मुलताई-छिंदवाड़ा मार्ग पर ग्राम दुनावा गंगई रोड़ पर कल देर शाम एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती कराया था, जहां से डॉक्टरों ने बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। बैतूल से युवक को भोपाल रेफर किया है।
महेंद्र पुत्र भीमराव पाल (23 वर्ष) निवासी ग्राम सरई अपनी बाइक से गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी। वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके गले में गंभीर चोट आई है। सड़क दुर्घटना की सूचना डायल हंड्रेड को दी गई। उसके बाद डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और घायल युवक को दुनावा तक लाया गया। एम्बुलेंस की मदद से मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
युवक का कट गया था गला
दुर्घटना में युवक का गला कट गया था। इसको लेकर नहीं तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं कि एक्सीडेंट में गला कैसे कटा है। दुनावा चौकी के विजय रघुवंशी का कहना है कि एक्सीडेंट होने के बाद वाहन की लोहे की पट्टी शायद युवक के गले में लगी थी, जिससे गला कट गया था।