Betul Hindi Samachar: कैम्प फायर और रंगारंग कार्यक्रम के साथ शिविर संपन्न

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Hindi Samachar: कैम्प फायर और रंगारंग कार्यक्रम के साथ शिविर संपन्नBetul Hindi Samachar:(बैतूल)। जेएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भारत भारती में आयोजित हुआ। जिसमें समापन अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप में बैतूल सांसद दुर्गादास उइके, पर्यावरणविद मोहन नागर, जेएच कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डॉ.अनिता सोनी,जनभागीदारी अध्यक्ष घनश्याम मदान, कन्या महाविद्यालय बैतूल जनभागीदारी अध्यक्ष लतेश पवार, डॉ.अल्का पांडे, जनभागीदारी सदस्य विवेक शर्मा जे एच कॉलेज, महिला इकाई कार्यक्रम आधिकारी प्रो.शीतल खरे, सहयोगी प्राध्यापक प्रो.संतोष पवार, प्रो.योगेश्वरी पवार एवं प्रो.स्वाती लोखंडे उपस्थित रहे।

Betul Hindi Samachar: कैम्प फायर और रंगारंग कार्यक्रम के साथ शिविर संपन्न

मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शिविर प्रतिवेदन का वाचन किया गया। इस मौके पर सांसद डीडी उईके ने स्वयंसेविकाओ को सम्बोधित करते हुए महिलाओं के श्रृंगार के पीछे वैज्ञानिक कारणों से अवगत कराया साथ हीं उन्हे स्वामी विवेकानन्द के महान विचारों से भी प्रेरीत किया। मोहन नागर ने स्वयंसेविकाओ की प्रशंसा करते हुये कहा कि एनएसएस की स्वयंसेविकाओं ने शिविर के दौरान ग्राम में बहुत अच्छा कार्य किया हर एक महिला को समाजहित में ऐसे कार्य करना चाहिए व राष्ट्र की सेवा करना चाहिए।

Betul Hindi Samachar: कैम्प फायर और रंगारंग कार्यक्रम के साथ शिविर संपन्न

उन्होने कहा कि आप लोगो ने जो भारत भारती एवं बाचा ग्राम का जो परिवेश देखा है वैसा परिवेश ही आप अपने ग्राम में दे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक राजाराम रावते, सतीश सलामे,ललित तायवाड़ेे, दीपाली पाण्डे, संजय उइके, दुर्गेश कुमरे, अक्षय मालवी, नवीन नागले, बालकिशोर अमरूते, तनु मोहबे, पूनम मालवी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओ ने रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए।

प्रो.शीतल खरे ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अतिथियों द्वारा शिविर में श्रेष्ठ कार्य करने वाली स्वयंसेविकाओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें दल नायिका कोमल देशमुख, उपदलनायिका रिया खातारकर, सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका हर्षा राजेश, मंच संचालन में शीतल रघुवंशी, संस्कृतिक कार्यक्रम में आम, ग्राम सम्पर्क में नीम, शिविर दर्पण बनने के लिए अशोक, बौद्धिक चर्चा में पीपल, परियोजना में जामुन, योग एवं प्राणायम में लक्ष्मी तरु समूह के साथ शिविर में सहभागी सभी स्वयं सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन दीपिका पवार एवं शीतल रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम के समाप्त होने पर कैम्प फायर कर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया।

Leave a Comment