skip to content

Betul News : घर में फंदे पर लटका मिला युवक का शव

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News : घर में फंदे पर लटका मिला युवक का शवBetul News : (मुलताई). ग्राम जौलखेड़ा में एक युवक का शव अपने घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला. ग्राम जौलखेड़ा निवासी ग्राम कोटवार चंद्रकला पति किशोरी लाल चौकीकर ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हए बताया गुरूवार सुबह वह पडोसी राजेश पिता रामा चौकीकर 35 साल के घर के सामने से जा रही थी. उस दौरान राजेश के घर का दरवाजा खुला हुआ था और घर में कुत्ते घुस रहे थे.(Betul News)

जिसके चलते चंद्रकला ने राजेश को आवाज देकर कुत्तों को भगाने के लिए कहा लेकिन राजेश के नही आने के चलते घर के अंदर गई. तो राजेश घर में छत में रस्सी के फंदे पर फांसी पर लटका हुआ दिखा. चंद्रकला की सुचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है.

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram

पुलिस ने बताया प्रथम दृष्टया युवक द्वारा बुधवार देर रात में फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आ रहा है. राजेश ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई. इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.(Betul News)

TaptiDarshan अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है. आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें.

WhatsApp चैनल से जुड़ें

80 / 100