Betul Accident News: बैतूल में ससुन्दरा बैरियर के पास बाइक सवारों को पीछे से बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार 55 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक बाइक सवार की मौत के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं. जबकि घायल का इलाज (Betul Accident News) जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश बारस्कर (55) निवासी जामगांव थाना साईखेड़ा अपने परिचित संतोष काले के साथ बुधवार मुलताई बीज लेने के लिए आया हुआ था और अपने बीज लेकर वापस मुलताई से अपने घर जामगांव जा रहे थे. तभी रास्ते में ससुन्दरा बैरियर के पास पीछे से आ रहे बोलेरो वाहन ने अचानक ही बाइक को टक्कर (Betul Accident News) मार दी.
- ये भी पढ़ें : Lakshadweep New Airport Update: लक्षद्वीप में बनेगा नया एयरपोर्ट, पर्यटन के साथ भारतीय फौज को मिलेगा जबरदस्त फायदा
Join As On : |