Betul Accident: मुलताई सरकारी अस्पताल में नवपदस्थ बीएमओ डॉक्टर पंचम सिंह ने सड़क पर गंभीर घायल पड़े दो लोगों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचकर उनकी जान बचाई है।
जानकारी अनुसार बीएमओ, बीपीएम और बीसीएम के साथ ग्राम नरखेड में पीएससी के निरीक्षण के लिए गए हुए थे। जहां से वापस आते समय पंखा के पास पारडसिंगा निवासी मंचित पुत्र कचरू बोडखे और चिखली खुर्द निवासी नंदू पुत्र केशवराव दवंडे सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। जिन्हें गंभीर रूप से चोट भी आई हुई थी।
Betul Accident: सड़क हादसे में गंभीर घायलों को BMO ने पहुंचाया अस्पताल
- यह भी पढ़ें : Betul Accident News: मछली बेचकर घर लौट रहे मछुवारे की बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, एक की मौत, 1 की हालत गंभीर
सड़क पर दोनों को पड़ा देख बीएमओ ने तत्काल अपना वाहन रुकवाया और दोनों को पहले मौके पर प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस को सूचना दी गई। लेकिन एम्बुलेंस को समय लगता देख तत्काल ही वे स्वयं अपने वाहन से दोनों घायलों को मुलताई अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया।
दोनों घायलों का इलाज जारी
इस संबंध में बीएमओ डॉक्टर पंचम सिंह ने बताया कि दोनों घायल बेहोश पड़े थे और उनका सड़क पर ही उपचार किया गया है। उसके बाद उन्हें निजी वाहन से उन्होंने मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचा है।