skip to content

Betul News : पेड़ पर लटका मिला 12वीं की छात्रा का शव, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News : पेड़ पर लटका मिला 12वीं की छात्रा का शव, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
Betul News : पेड़ पर लटका मिला 12वीं की छात्रा का शव, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

▪️सोनू सोनी, सारणी

Betul News : सारणी थाना अंतर्गत पाथाखेड़ा में 12वीं कक्षा की छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला है। छात्रा अपनी बहन से शौचालय जाने का कहकर निकली थी। जब लौटी नहीं तो जाकर देखा तो उसका शव पेड़ से लटका था। मामला आत्महत्या का लग रहा हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

पाथाखेड़ा पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी मेहलबे (19) निवासी संत रविदास कॉलोनी पाथाखेड़ा ने सूचना दी कि उसकी बहन शारदा (18) कल बुधवार की दोपहर तीन बजे घर से शौचालय का कहकर गई थी। जो वापस नहीं आई ढूंढने पर उसका शव घर के पीछे स्थित बरगद के पेड़ से खुद के दुपट्टे से लटका मिला। पुलिस ने शव पेड़ से उतारकर शव पीएम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेजा है।

पिता हैदराबाद में करते है मजदूरी –Betul News 

Betul News : बताया गया कि युवती 12वीं की छात्रा थी। उसके पिता हैदराबाद में मजदूरी करने गए हुए हैं। यहां मृतका की मां, बहन और भाई रहा करते हैं। फिलहाल युवती के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने भी अभी इस मामले में विस्तृत पूछताछ नहीं की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…सबसे मजेदार तस्‍वीरें देखते ही चेहरे पर आ जाएंगी हंसी, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Leave a Comment