Betul Crime : 8वीं की छात्रा के साथ जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म, दो युवक गिरफ्तार
Betul Crime: 8th class student gang raped by taking her to the forest, two youths arrested

▪️मनीष राठौर, भैंसदेही
Betul Crime : भैंसदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग छात्रा के साथ सामुहिक दुराचार किए जाने का सनसनीखेज मामला मामला सामने आया है। इसकी शिकायत नाबालिग के परिजनों ने भैंसदेही थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत (Betul Crime) पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा आठवीं में पढऩे वाली छात्रा अपनी सहेली के साथ रूम लेकर रह रही थी। 3 अक्टूबर को वे अपने दोस्तों के साथ मोटर साइकिल से जामसावरी गई हुई थी। जहां से वापस लौटते समय मोटर साइकिल को आठनेर डैम की तरफ जंगल में लेकर गये।
जंगल में राहुल और कृष्णा ने छात्रा के साथ दुराचार किया। दोनों ने छात्रा को धमकी भी दी कि यह बात किसी को मत बताना नहीं तो जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद दोनों आरोपी उसे मोटर साइकिल पर बैठकर शीतला माता मंदिर भैंसदेही के पास छोडक़र (Betul Crime) चले गये।

पीड़िता छात्रा ने बताया – Betul Crime
पीड़िता छात्रा ने बताया कि जैसे-तैसे रूम तक पहुंची और वहां अपने साथ हुई घटना के बारे में सहेली को बताया। इसकी जानकारी अपने परिजनों को भी मोबाइल पर दी। परिजनों के साथ छात्रा ने भैंसदेही थाने पहुंचकर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि शिकायत के बाद तत्काल युवकों को हिरासत में ले लिया है और जिला जेल भेजने कार्रवाही की गई है।
- Also Read : Hero Splendor Plus: अब कम कीमत में घर ले आए हीरो की बाइक, तगड़े फीचर्स के साथ शानदार माइलेज
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…