skip to content

Betul Crime News: मुलताई में टैंकर चोरी करने की कोशिश, क्रेन और टैंकर को पुलिस ने किया जब्त

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Crime News: मुलताई में टैंकर चोरी करने की कोशिश, क्रेन और टैंकर को पुलिस ने किया जब्त
Betul Crime News: मुलताई में टैंकर चोरी करने की कोशिश, क्रेन और टैंकर को पुलिस ने किया जब्त

Betul Crime News: साईखेड़ा थाना क्षेत्र में ढाबे के पास खड़े लाखों रुपए के टैंकर को क्रेन से चोरी करने का मामला सामने आया है। फिलहाल मामले में साइखेड़ा पुलिस (Betul Crime News) जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस की ओर से क्रेन और टैंकर को जब्त किया है। वहीं मौके से पकड़े गए कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। टीआई नन्हेवीर सिंह का कहना है कि टैंकर मालिक के आने पर मामला कायम किया जाएगा।

मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थाना साईखेडा में बीती रात लगभग 1 बजे ढाबे के पास एसिड का टैंकर खड़ा था। टैंकर को कुछ लोग क्रेन लगाकर चोरी (Betul Crime News) कर रहे थे। इस टैंकर को चोरी करने के लिए तीन-चार दिन से प्लानिंग की जा रही थी और इसे पहले सुधारा गया। उसके बाद नागपुर से क्रेन बुलाकर इस चोरी किया जा रहा था।

टीआई नन्हेवीर सिंह ने दी जानकारी – Betul Crime News

टीआई नन्हेवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि टैंकर चोरी (Betul Crime News) हो रहा है। उन्होंने तुरंत ही मौके पर पुलिस बल भेजा। इसके बाद टैंकर और क्रेन को जब्त कर थाने में खड़ा कर लिया है। कुछ लोगों को भी पकड़कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि टैंकर गुजरात के किसी व्यक्ति का है। उसके साईंखेड़ा थाना आने पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा। पूरे मामले में उनका कहना है कि यह टैंकर लंबे समय से ढाबे के पास खड़ा हुआ था और इस टैंकर की देखभाल के लिए टैंकर मालिक और एक कर्मचारी को भी नियुक्त किया था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर कार्रवाई करेगी।

प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…

https://whatsapp.com/channel/0029Va6OrlMJJhzdwhcvVe1W

सबसे मजेदार तस्‍वीरें देखते ही चेहरे पर आ जाएंगी हंसी, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

82 / 100

Leave a Comment