skip to content

Betul News: चिचोली एकेडमी ने जीता सरपंच कप-2023 डे नाईट विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब 

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: चिचोली एकेडमी ने जीता सरपंच कप-2023 डे नाईट विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब 

Betul News:(बैतूल)। चिचोली ब्लाक के ग्राम गोधना के ग्राम वासियों द्वारा  आयोजित दो दिवसीय सरपंच कप-2023 डे नाईट विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब चिचोली एकेडमी ने अपने नाम किया है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर 15 मार्च को समारोह आयोजित कर कबड्डी प्रतियोगिता विजेता टीम   चिचोली एकेडमी के कप्तान रवि इवने को प्रथम पुरस्कार 21 हजार और ट्रॉफी, उपविजेता डीएमजी शाहपुर को द्वितीय पुरस्कार 15 हजार देकर सम्मानित किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष  शंकरराव चढोकार, जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल यादव, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, भाजयुमो महामंत्री अंशुल राजपूत, समस्त डिफेंस विभाग गोधना, शिक्षा विभाग एवं ग्राम पंचायत गोधना मौजूद थे।

आयोजन समिति अध्यक्ष संतोष टेकाम जिला महामंत्री भाजयुमो ने बताया गोधना के समस्त ग्राम वासियों द्वारा सरपंच कप-2023 डे नाईट विशाल ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 13 मार्च से किया गया था। 2 दिनों तक चली प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, शाहपुर, बैतूल, बगडोना, हरदा  सहित जिले भर की टीमों ने हिस्सा लिया।

Betul News: चिचोली एकेडमी ने जीता सरपंच कप-2023 डे नाईट विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब 

उन्होंने बताया प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21 हजार संतोष टेकाम, आसाराम यादव द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार डिफेंस विभाग द्वारा, तृतीय पुरस्कार 11111 ग्राम पंचायत गोधना द्वारा, चतुर्थ पुरस्कार 7777 शिक्षा विभाग द्वारा, पांचवा पुरस्कार 5555 रुपए समस्त ग्राम पंचायत युवा साथी द्वारा रखा गया था। इसी तरह बेस्ट केचर को 1100 तातु यादव के द्वारा, बेस्ट रेडर 1100 दुग्ध डेरी कपिल पप्पू द्वारा वहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 1100 का पुरस्कार सुभाष ठेकेदार द्वारा रखा गया था।

प्रतियोगिता में इनका रहा सराहनीय योगदान

दो दिवसीय डे नाईट विशाल कबड्डी प्रतियोगिता में अध्यक्ष  संतोष टेकाम सरपंच, उपाध्यक्ष  कपिल करोचे, कोषाध्यक्ष आसाराम यादव, जितेंद्र यादव, सचिव अर्जुन ढावले, सतीश इवने, कुलदीप, कपिल, पप्पू, अंकुश, चिक्कू, प्रदूम, अजय, तातु यादव, मिनिम टेकाम, कोवा काका, नितेश आर्य, रमेश मूलचंद, रामदेव, सतीश, मंजू पांड मंतू भैयालाल, अमन, मनोज सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment