Betul News: उच्च जोखिम समुदाय लोगों के लिए लगाया शिविर, हेपेटाइटिस, टी.बी. जांच, स्वास्थ्य शिविर संपन्न

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: उच्च जोखिम समुदाय लोगों के लिए लगाया शिविर, हेपेटाइटिस, टी.बी. जांच, स्वास्थ्य शिविर संपन्न

Betul News:(बैतूल)। योर्स सोशल सोसायटी लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना द्वारा मप्र राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल एवं जिला स्वास्थ्य विभाग बैतूल के सहयोग से हेपेटाइटिस जांच शिविर का आयोजन घोड़ाडोंगरी विकासखंड के भोपाली ग्राम में किया गया। शिविर एचआईवी एड्स के प्रति ज्यादा रिस्क में रहने वाले व्यक्तियों जैसे एमएसएम, एफएसडब्ल्यू, आईडीयू के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम टीबी एवं एआरटी नोडल अधिकारी डॉ.आनंद मालवीय, राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.रोहित पराते  के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

Betul News: उच्च जोखिम समुदाय लोगों के लिए लगाया शिविर, हेपेटाइटिस, टी.बी. जांच, स्वास्थ्य शिविर संपन्न

जिसमें टीवी हॉस्पिटल से दुर्गेश सारस्वत, फार्मासिस्ट योगेश पंवार, एमपीडल्यु संजय मसोदकर, एएनएम पूनम पिंजारे, लैब टेक्नीशियन अखिलेश सैयाम, नवनीत बाड़बुदे एवं पीयर सपोर्टर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन टीआई  परियोजना के कार्यक्रम प्रबंधक निर्देश मदरेले ने किया। शिविर में 55 लोगों की हिपेटाईटिस की जांच की गई और काउंसलिंग की गई। टीआई परियोजना से एम एडं ई विन्रम पिपले, काउंसलर वर्षा खातरकर, आउटरीच वर्कर छाया प्रजापति, भाग्यश्री तालमपुरिया, अभिषेक सोनी एवं पीई कीर्ति नामदेव उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में आशा कार्यकर्ता सरला वर्मा, रासो इरपाचे पीयर हेल्थ एजुकेटर का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment