Betul Ki Taza Khabar: (बैतूल)। स्व. श्री भवरचंद गर्ग की धर्मपत्नी, जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकृष्ण गर्ग ,अभय गर्ग और अनिल गर्ग की भाभी जी एवं सुभाष गर्ग, श्रीमती नीलम कनकरणीय, डॉक्टर संगीता मोदी, राजेश गर्ग और प्रवीण गर्ग की माता जी श्रीमती ग्यारसी बाई गर्ग का आज सुबह 93 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया।
श्रीमती ग्यारसी बाई गर्ग की अंतिम यात्रा लिंक रोड स्थित गर्ग कम्पाउंड से कल 2 अप्रैल दिन रविवार को प्रात: 9 बजे निकाली जाएगी और गंज मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीमती ग्यारसी बाई गर्ग के निधन पर अग्रवाल समाज, गर्ग परिवार के शुभचिंतकों, अधिवक्ताओं, गणमान्य नागरिकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। सांध्य दैनिक खबरवाणी परिवार की ओर से श्रद्धांजलि।