लोकल समाचार

Betul News: भैंसदेही विधायक प्रत्याशी ने स्वीकृत कराएं 3 करोड़ 55 लाख, कालापानी नाम से जानी जाने वाली सड़क का होगा निर्माण

Betul News: Bhainsdehi MLA candidate got Rs 3 crore 55 lakh approved, a road known as Kalapani will be constructed.

Betul News: भैंसदेही विधायक प्रत्याशी ने स्वीकृत कराएं 3 करोड़ 55 लाख, कालापानी नाम से जानी जाने वाली सड़क का होगा निर्माण▪️मनीष राठौर, भैंसदेही

Betul News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार योजनाओं के साथ खुशियों की बौछार कर रहे है। वही भैंसदेही क्षेत्र में खुशियों का माहौल है। बता दें कि भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बालनेर से चौगाड़ मार्ग का तोहफा दिया है। इस मार्ग को पहले काला पानी के नाम से जाना जाता था। उस मार्ग का निर्माण करने हेतु विगत दिनों पहले पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, सांसद डीडी उइके ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मार्ग को लेकर चर्चा की थी।

इन्ही प्रयासों से मुख्यमंत्री ने बालनेर से चौगढ़ (लगभग 4 किमी) सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ 55 लाख 55 हजार की राशि स्वीकृत की है। जिसकी कार्य अवधि 12 महीने है।

Betul News: भैंसदेही विधायक प्रत्याशी ने स्वीकृत कराएं 3 करोड़ 55 लाख, कालापानी नाम से जानी जाने वाली सड़क का होगा निर्माणअब आठनेर जाना हुआ और भी आसान

बता दें कि पहले ग्रामीणों को गुदगाव, धामनगांव, सातनेर होते हुए आठनेर जाना पड़ता था। जिसमें लगभग 50 किमी का फेरा लगता था। मार्ग बनने के बाद आठनेर जाना आसान हो जाएगा। क्षेत्रवासियों ने पूर्व विधायक/प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker