skip to content

Betul News: बैतूल में किसानों के साथ 5 करोड़ रुपए की ठगी, पुलिस अधीक्षक से शिकायत

Published on:

Betul News: बैतूल में किसानों के साथ 5 करोड़ रुपए की ठगी, पुलिस अधीक्षक से शिकायत
Source – Social Media

Betul News (बैतूल)। जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम बारव्ही के किसानों के साथ गल्ला व्यापारी द्वारा लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत किसानों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से की है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों का आरोप है कि गल्ला व्यापारी आकाश जैन उर्फ लोकेश टाक द्वारा ग्राम बारव्ही में व्यापार करके ग्राम वासियों से 5 करोड़ का गबन किया है।

शिकायतकर्ता ग्रामीण किसानों ने बताया अनावेदक ग्राम में करीब 7 वर्षो से गल्ले का धंधा करने आता था। किसानों से गेहूं, सोयाबीन और अन्य अनाज खरीदी करता था। करीब एक माह पहले अनावेदक बारव्ही में आया और किसानों से अनाज लेकर कहां गया कि तिरुपति से आने के बाद अनाज का भुगतान कर देंगे।

कुछ दिनों बाद जब किसानों ने अनाज के भुगतान के लिए फोन लगाया तो फोन बंद आने लगा। अनावेदक के घर बैतूल (Betul News) गये तो मकान मालिक ने बताया कि आवेदक 7 अगस्त 2023 से कमरा छोड़कर चला गया, उसका फोन भी बंद आ रहा था। किसानों ने आरोप लगाया कि अनावेदक धोखा देकर भाग गया। अनावेदक जिस वाहन से गल्ला लाना ले जाना करता था, अभी तक बारव्ही में खड़ा है। अनावेदक मोबाईल से लेन देन करता था जिसका नाम महालक्ष्मी ट्रेडिंग आता था।

किसानों द्वारा पूर्व में भी ठगी की शिकायत की गई थी लेकिन आज दिनांक तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। शिकायत करने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शहर प्रशांत राजपूत, ग्रामीण अध्यक्ष तरुण कालभोर, विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश राजपूत, वरिष्ठ कांग्रेसी हर्षवर्धन धोटे, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय पारदी, किसान गुणवंत चौरे, लोखंडे, सोनारे धोटे उपस्थित थे।

59 / 100