skip to content

Betul Breaking News: अधीक्षक ने छात्राओं को बनाया बंधक, एक छात्रा हुई बेहोश, परिजनों को मिलने से रोका, जनपद अध्यक्ष ने कराया मुक्त

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Breaking News: अधीक्षक ने छात्राओं को बनाया बंधक, एक छात्रा हुई बेहोश, परिजनों को मिलने से रोका, जनपद अध्यक्ष ने कराया मुक्त Betul Breaking News: अधीक्षक ने छात्राओं को बनाया बंधक, एक छात्रा हुई बेहोश, परिजनों को मिलने से रोका, जनपद अध्यक्ष ने कराया मुक्त

Betul Breaking News: बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक में आज सुबह से एक कन्या आश्रम छात्रावास में सीनियर अधीक्षक रूपा साहू ने छात्राओं को बंधक बना लिया। छात्राओं को एक कमरे में बंद कर उन्हें परिजनों से मिलने से रोका। इस दौरान घबराहट में एक छात्रा बेहोश भी हो गई। जनपद अध्यक्ष रोशनी इवने को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल छात्रावास पहुंचकर सभी छात्राओं को मुक्त करवाया और एंबुलेंस बुलवाकर बेहोश हुई छात्रा को अस्पताल भिजवाया। (Betul Breaking News)

मिली जानकारी के अनुसार आठनेर के कन्या आश्रम छात्रावास में सीनियर अधिकारी का रूपा साहू ने यहां की छात्राओं को एक कमरे में बंधक के रूप में बंद कर दिया। सुबह से भूखी, प्यासी छात्राओं को उनके परिजनों से भी मिलने नहीं दिया। जब परिजनों को कुछ गड़बड़ लगा तो उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी जनपद अध्यक्ष रोशनी इवने को फोन पर दी।

इस खबर में क्या है,

यहां देखें वीडियो

Betul Breaking News: अधीक्षक ने छात्राओं को बनाया बंधक, एक छात्रा हुई बेहोश, परिजनों को मिलने से रोका, जनपद अध्यक्ष ने कराया मुक्त

सूचना मिलते ही रोशनी इवने तत्काल मौके पर पहुंची और सभी छात्राओं को मुक्त कराया। साथ ही इस दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई थी, उसे एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जनपद अध्यक्ष रोशनी इवने ने आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रावास अधीक्षिका ने किस अधिकार से सभी छात्राओं को एक कमरे में बंद किया था और उन्हें उनके परिजनों से भी मिलने नहीं दिया। जनपद अध्यक्ष ने इस मामले की जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी है और उनसे कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। (Betul Breaking News)

Betul Breaking News: अधीक्षक ने छात्राओं को बनाया बंधक, एक छात्रा हुई बेहोश, परिजनों को मिलने से रोका, जनपद अध्यक्ष ने कराया मुक्त

Leave a Comment