लोकल समाचार

Betul News: सेकंड हैंड वाहन विक्रय के विवाद में जान से मारने की धमकी देने का आरोप

Betul News: Allegation of threatening to kill in dispute over sale of second hand vehicle,

Join WhatsApp group

Betul News: बैतूल। सेकंड हैंड वाहन विक्रय के विवाद में जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आवेदक ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। आवेदक अशोक कुमार छिपने ने बताया कि वह पेशे से सेकेंड हैंड वाहनों का डीलर है। अनावेदक कृष्णकांत गावंडे को उन्होंने नवम्बर 2023 में सफेद रंग की टाटा आर्या क्रमांक एमपी 04 सीएम 7867 वाहन 2 लाख 80 हजार रूपए में विक्रय किया था।

जिसके एवज में कृष्णकांत गावंडे ने 50 हजार रूपए नगद दे दिए और शेष 2 लाख 30 हजार रूपए में से 1 लाख 50 हजार रूपए श्रीराम फाईनेंस से अपने छोटे भाई नरेन्द्र गावंडे के नाम से फाईनेंस करवा लिए। इसके बाद नरेन्द्र गावंडे के नाम से गाड़ी ट्रांसफर और एचपी करवा दी गई। गाड़ी नाम पर हुई है तब से क्रेता ने फोन उठाना बंद कर दिया है और मैसेज का जवाब नहीं दे रहें हैं। आवेदक का कहना है कि उन्हें फाईनेंस की राशि नहीं मिली है।

Betul News: सेकंड हैंड वाहन विक्रय के विवाद में जान से मारने की धमकी देने का आरोप

17 अप्रैल 2024 को रात्रि करीब 9 बजे कृष्णकांत गावंडे कारगिल चौक पर मिला तो उन्होंने राशि देने का अनुरोध किया। इस पर कृष्णकांत भड़क गया और भद्दी गालियां देते हुए मारपीट करने लगा। ट्रक से उड़वाने और जान से मारने की धमकी दी। आवेदक ने बताया कि घटना के समय उनके साथ पत्नी और बच्चा था, विवाद के चलते वह सहम गए, बीच बचाव में आए तो कृष्णकांत ने उनके साथ भी झूमाझटकी की।

विवाद को देखकर वहां कुछ लोग आ गए उन्हें देखकर कृष्णकांत ने वाहन की चाबी सौंप दी। जिसके बाद वे वाहन लेकर घर आ गए और टीआई के कहने पर उन्होंने वाहन को थाने में खड़ा कर दिया। आवेदक का आरोप है कि अब कृष्णकांत अपने भाईयों के साथ समझौते का दबाव बना रहा है। आवेदक अशोक कुमार छिपने ने कृष्णकांत, नरेन्द्र और भवानी गावंडे के खिलाफ नामजद शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker