skip to content

Betul Accident : हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई जननी एक्सप्रेस, चालक घायल

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident : हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई जननी एक्सप्रेस चालक घायल
Betul Accident : हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई जननी एक्सप्रेस चालक घायल
  • विजय सावरकर 

Betul Accident : मुलताई। नेशनल हाईवे पर ग्राम भिलाई के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार से जा रही जननी एक्सप्रेस टकरा गई. दुर्घटना में जननी एक्सप्रेस वाहन के परिचालक साइड के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. वहीं पायलट को भी चोट आई.

जननी एक्सप्रेस मुलताई क्रमांक 2 सोमवार रात में मरीज को जिला अस्पताल छोड़कर बैतूल से मुलताई आ रही थी. हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने नागपुर की ओर जा रहा ट्रक ब्रेक में तकनीकी खराबी आने से खड़ा हुआ था. रात 8:30 बजे के दरमियान जननी एक्सप्रेस वाहन के पायलट को हाईवे पर खड़ा ट्रक नहीं दिखा. जननी एक्सप्रेस वाहन ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया. दुर्घटना में पायलट राजू निगम को चोट आई. ट्रक चालक ने बताया ट्रक के ब्रेक डाउन होने से उन्होंने ट्रक को हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया था.

Betul Accident : सुरक्षा की दृष्टि से ट्रक के पीछे पत्थर और पेड़ की डालियां तोड़कर रख दी थी. बताया जाता है कि बीते तीन माह पूर्व भी नगर के बैतूल रोड क्षेत्र में एक एंबुलेंस भी रात में मार्ग के किनारे खड़ी जेसीबी से टकरा गई थी. जिसमें एम्बुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी.

73 / 100

Leave a Comment