skip to content

Betul Lion Club News: लायंस क्लब के नवनियुक्त एमजेएफ हुए सम्मानित

Published on:

Betul Lion Club News:(बैतूल)। लायंस क्लब बैतूल सिटी का डिस्ट्रिक्ट केबिनेट संस्थापन समारोह के दौरान एतिहासिक तौर पर 7 एमजेएफ लायन का मनोनयन किया गया था। सभी एमजेएफ का होटल रसोई में लायंस क्लब बैतूल द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें ला.रविन्द्र कौर बग्गा, ला.केआर देशमुख, ला.कशमीरी लाल बत्रा, ला.मोहन अग्रवाल, ला.रामप्रकाश गुगनानी, ला.ब्रजमोहन भट्ट एमजेएफ ला.मधुबाला देशमुख को सम्मानित किया गया।

साथ ही नए सदस्य डॉ.कृष्णा पाटनकर, अक्षय अग्रवाल, शिशिर कुमार चौधरी, बीआर बोहरपी का भी अभिनंदन किया गया। लायंस क्लब सिटी अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब बैतूल सिटी, लायंस क्लब बैतूल महक एवं लियो क्लब बैतूल अमीगोस के सामूहिक प्रयास से 3 वर्षो से संचालित  लायन मेडी बैंक के पास कुल 1 एंबुलेंस, 8 ऑक्सीजन आक्सीलेटर, 16 एडजेस्टेबल बेड, 11 व्हील चेयर, 5 स्पेशल गद्दे, 4 वॉकर, 1 निबुलाइजर यह सब पूरे जिले के पीड़ित मानवता की सेवा में पूरी तरह निशुल्क प्रदाय किए जा रहें है।

इस अवसर पर लायंस क्लब के पास्ट गवर्नर एमजेएफ ला.एमजेएफ बग्गा, जोन चेयर पर्सन ला.कंचन आहूजा, सचिव ला.बीआर कुबड़े, कोषाध्यक्ष ला.अनिल दुबे, सहकोषाध्यक्ष ला.नीलम दुबे, ला.मनीष ठाकुर, ला.राजीव भार्गव, ला.प्रताप देशमुख, ला.संगीता गुप्ता, ला.प्रवीणा कुबड़े, सहित के क्लब के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।