skip to content

Betul News: मानसिक बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग ने कांटा खुद का गला, अस्‍पताल में किया गया भर्ती, हालत गंभीर

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

source “social media”

Betul News:(बैतूल)। आठनेर ब्लॉक के मेंढा छिंदवाड़ गांव के एक मानसिक बीमार बुजुर्ग ने गुरुवार को दरांती से अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बुजुर्ग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। बुधवार को पत्नी से विवाद होने के बाद उसने यह कदम उठाया। मेंढा छिंदवाड़ निवासी दसूलाल आहाके ( 55) का बुधवार को पत्नी से विवाद हो गया था।

इसके बाद पत्नी गांव में उनसे अलग रहने वाले बेटे के पास चली गई। गुरुवार सुबह जब वह घर लौटी तो दरवाजा खोलकर देखा तो दसूलाल लहुलुहान अवस्था में पड़ा था। परिजन उसे लेकर पहले आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मानसिक रूप से बीमार दसूलाल इससे पहले जहर खाकर आत्महत्या करने का भी प्रयास कर चुका है।

Leave a Comment