Betul News:(बैतूल)। जिला पंचायत बैतूल में मीडिया ऑफिसर के पद पर पदस्थ रहे अनिल कुमार गुप्ता वर्तमान में भोपाल में पदस्थ हैं। उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। अनिल कुमार गुप्ता को जागरण लेकसिटी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा ”मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के क्रियान्वयन में प्रचार-प्रसार की भूमिका का अध्ययन” टॉपिक पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में डॉक्टर ऑफ फिलासफी (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई है।
यह शोध कार्य उन्होंने डॉ. जयंत के पंडा एसोसिएट प्रोफेसर के निर्देशन में किया है। गौरतलब है कि अनिल कुमार गुप्ता ने बैतूल के पत्रकारों को मास्टर ऑफ जर्नलिज्म कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। श्री गुप्ता जी की शिक्षा-दीक्षा में बैतूल के आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों सहित अन्य लोगों ने एमजे किया है। श्री गुप्ता की इस उपलब्धि पर जिले के पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों, शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।