Betul Ki Taza Khabar:(बैतूल)। आमची माती, आमची संस्कृति क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज महिला संगठन के तत्वावधान में महिला दिवस के अवसर पर न्यू बैतूल ग्राउंड कोठी बाजार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, विशिष्ट अतिथि साधना मिश्रा, प्राचार्य जयश्री शाह,माधुरी मस्की प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संगठन की अध्यक्षा रेखा बारस्कर एवं समस्त कार्यकारिणी ने बताया महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सभी समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में महिलाओं के लिए विशेष खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फूड स्टॉल की व्यवस्था की गई। इस दौरान स्कूटी वाली टीचर अरुणा महाले, लोको पायलट योजना गायकवाड़, ऑटो चालक मीरा पवार, अतित्या बारस्कर, मैकेनिक कविता उमरे, मोनिका गावंडे को सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता नीलम वागद्रे, वर्षा खाड़े के द्वारा आयोजित करवाई गई। इसके अलावा सोनू अभिलाषा धोटे के द्वारा डॉक्टरों का सम्मान किया गया।
पंक्चुअल वूमेन संगीता देशमुख, ब्यूटीफुल सविता महाले, इसी तरह लकी ड्रा प्रथम प्रभा वागद्रे, द्वितीय लीला पड़लक, तृतीय कल्पना मिरासे, कार्यकारिणी जमुना पंडाग्रे, कल्पना चढोकार, लता कनाठे सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन संगीता घोड़की, किरण साबले, आभार मनीषा कनाठे, वंदना काले ने व्यक्त किया।
- Also Read: Betul Samachar: अन्य ग्रामों को सोलर बनाने की प्रेरणा ली, श्री बालाजी कॉलेज के छात्रों ने किया सोलर विलेज बाचा का भ्रमण
- Also Read: Betul News: तमिलनाडु से छुड़वा कर बैतूल लाए गए 4 मजदूर, कपड़ा के खड्डे बनाने वाली मिल में थे बंधुआ