Betul Ki Taza Khabar: (बैतूल)। चमत्कारी हनुमान डोल हनुमान मंदिर में 6 अप्रैल गुरूवार को पूरे भक्तिभाव के साथ धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर कई दिनों से चल रही व्यापक तैयारी अंतिम चरण में है। हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल चिंटू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर प्रात:काल से हवन शुरू होगा जिसमें कोई भी श्रद्धालु शामिल होकर हवन में आहुति डाल सकेगा।
पूर्णाहुति के बाद प्रात: 11 बजे से विशाल प्रसादी भंडारा प्रारंभ होगा जो देर शाम तक चलेगा। सचिव सोनू शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल की तरफ से कमानी गेट से हनुमान डोल तक श्रद्धालुओं को लाने एवं ले जाने के लिए प्रात: 9 बजे से नि:शुल्क बस चलेगी। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से यज्ञ एवं प्रसादी भंडारा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
- Also Read: Betul Accident News: हाईवे पर दर्दनाक हादसा, एक की मौत पांच घायल
- Also Read: Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे