skip to content

KANGANA RANAUT: कंगना रनौत हुई दुखी सद्गुरु को ICU में देख कर,बोली जरुरी है उनका ठीक होना,

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

KANGANA RANAUT: कंगना रनौत हुई दुखी सद्गुरु को ICU में देख कर,बोली जरुरी है उनका ठीक होना, एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेसा से चर्चा में बनी रहती है वह अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह अपनी किसी भी बात को बेझिझक सबके सामने कहते हुए नजर आती हैं, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस थोड़ी इमोशनल नजर आईं. दरअसल, आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव की हाल ही में ब्रेन सर्जरी हुई है. उनको लेकर एक्ट्रेस काफी परेशान दिखीं!

यह भी पढ़े: अश्वत्थामा’ में नजर आ सकते है शाहिद कपूर ‘तेरी बातो मे ऐसा उलझा जिया’ फिल्म के बाद

KANGANA RANAUT
KANGANA RANAUT

 

क्या हुआ है सद्गुरु जी को:

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु वासुदेव जी की हल ही में ब्रेन सर्जरी हुई है उन्हें तीन हफ्तों से ब्लीडिंग हो रही थी. लेकिन वो इन लक्षणों को नजर अंदाज करते रहे जिसकी वजह से उनकी तबीयत दिन बदिन बिगड़ती जा रही थी. अचानक एक दिन उनके सर मे दर्द हुआ उनकी MRI की गई तो पता चला की ब्लीडिंग दिमाग के बहार खोपड़ी के अंदर हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें तकलीफ हो रही थी. और सद्गुरु जग्गी वासुदेव की 17 मार्च को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ब्रेन सर्जरी की गई है!

यह भी पढ़े: बैतूल में लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, बैंक कर्मी और सिक्‍योरिटी से छीने थे मोबाइल, रूपए और सामान

KANGANA RANAUT
KANGANA RANAUT

कंगना रनौत हुई दुखी:

उनका एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना रनौत सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “जब से मुझे राधे से इसके बारे में पता चला, मैंने सदगुरु को आईसीयू में बिस्तर पर लेटे हुए देखा, तो मुझे अचानक उनके अस्तित्व की नश्वरता का एहसास हुआ. इससे पहले मुझे कभी भी ऐसा नहीं लगा था कि उनकी बोन, ब्लड, फ्लेश हमारे जैसे ही है. मुझे ऐसे लगा कि जैसे ये भगवान का कहर हो, पृथ्वी हिल गई हो, आसमान फट गया हो. मुझे लगता है कि मेरा सिर घूम रहा है, मैं इस सच्चाई को समझ नहीं पा रही हूं.

यह भी पढ़े: बड़े ही चमत्कारी है ये होलिका दहन पर किए जाने वाले यह उपाय, जीवन में आ रही परेशानी होगी दूर, धन धान्य में होगी वृद्धि

KANGANA RANAUT
KANGANA RANAUT

कंगना ने कहा में इस पर विश्वास नहीं करना चाहती हूं, लेकिन फिर अचानक मैं टूट जाती हूं. मैं अपना दर्द आप सभी के साथ साझा करना चाहती हूं, मैं इसे रोक नहीं पा रही हूं. बेहतर होगा कि वह ठीक हो जाएं, वरना सूरज नहीं उगेगा, पृथ्वी नहीं हिलेगी. यह क्षण निर्जीव और स्थिर लटका हुआ है!

KANGANA RANAUT: कंगना रनौत हुई दुखी सद्गुरु को ICU में देख कर,बोली जरुरी है उनका ठीक होना,

यह भी पढ़े: रश्मिका मंदाना की फोटोस हुई लीक फिल्म ‘पुष्पा 2’ के सेट से,

Leave a Comment