Betul Jua News : बैतूल कोतवाली पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पाढर चौकी अंतर्गत एक खेत में दबिश देकर 9 जुआरी पकड़े हैं। पुलिस ने इनके पास से 40 हजार नगद और 7 वाहन जब्त किए है। इसके अलावा पुलिस फरार 11 जुआरियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट व 109 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बताया गया कि 9 जून 2023 को शाम करीब 5.30 बजे मुखबिर सूचना के आधार पर चौकी पाढर थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम उडदन के पास पुष्पराज यादव के खेत में दबिश देकर जुआ खेलते 9 व्यक्तियों को रंगे हाथो पकड़ा गया। कुछ लोग जो फड में जुआ खेल रहे थे पुलिस को देखकर भाग गये। पकडे गये व्यक्तियों तथा मौके से फरार व्यक्तियों द्वारा ताश पत्तो पर रूपये पैसो का दाव लगाया जाकर जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने नगद 40,390 रूपये, ताश पत्ते, 8 मोबाईल फोन, 3 चार पहिया व 4 दो पहिया वाहन, एक इमरजेंसी लाईट, प्लास्टिक की तिरपाल सहित कुल मशरूका 6,87,390 रूपये का मशरूका बरामद किया गया।
कोतवाली पुलिस ने दबिश के दौरान इमरान खान उम्र 40 वर्ष निवासी मुर्गी चौक बैतूल, दीपक गोयल उम्र 35 वर्ष निवासी टिकारी प्रताप वार्ड बैतूल, ओमप्रकाश चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी माण्डवी थाना आठनेर, कपिल गोरले उम्र 38 वर्ष निवासी झल्लार, दुष्यंत सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी सदर पंचमुखी मंदिर के पास बैतूल, अशोक यादव उम्र 40 वर्ष निवासी बाकुड थाना सारणी, अभिषेक साहु उम्र 24 वर्ष निवासी पहावाडी थाना शाहपुर, निलकंड लोखंडे उम्र 38 वर्ष निवासी सारणी, विजय सरेयाम उम्र 39 वर्ष निवासी पहावाडी थाना सारणी को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। वहीं राजा पाल, सफीक खान, जयदीप यादव, नंदी झरबडे, गुड्डु गरम, मोसीन काका, बंटी खान, समीर खान, अंकुश मगरे, संदीप यादव, श्याम प्रजापति सहित अन्य जुआरी फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस इनकी तलाश कर रही हैं।
उपरोक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अजय कुमार सोनी, उनि नितिन पटेल (रक्षित केन्द्र बैतूल), सउनि बलीराम बम्हनेले, सउनि अवधेश वर्मा, सउनि राज पहाडे, प्र. आरक्षक नीलेश मीना, आरक्षक मुकेश पवार ( असूचना संकलन), आरक्षक अरूण लौवंशी, आरक्षक मदन मर्सकोल, आरक्षक पुष्पराज की विशेष सहरानीय भूमिका रही।