skip to content

Betul Crime News: बैल चोरी कर भाग रहे बदमाशों को साईखेड़ा पुलिस ने पकड़ा

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Crime News: बैलों को चुराकर भाग रहे दो बदमाशों को साईखेड़ा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपी फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। साईखेड़ा थाना प्रभारी रविकांत देहरिया ने बताया कि रविवार सूचना मिली थी कि ग्राम हाथी डिंगर में मनीराम पिता महादेव आहके के दो बैल चोरी हो गए हैं।

जानकारी देने वाले से आवश्यक सूचना एकत्रित कर पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया। गांव पहुंचकर पुलिस ने सभी रास्तों में घेराबंदी की गई। ग्रामीणों की भी इसके लिए मदद ली गई। इस घेराबंदी में दो आरोपी तेजीलाल पिता रामजीलाल बेले(27) निवासी ग्राम मोरण्ड आठनेर और संजू पिता डोमा कोरोची जाति गोंड (30) निवासी बडो को गाव वालों की मदद से पकड़ा।

इस दौरान दो आरोपी सुनील पिता रंगलाल बचले (48) साल निवासी मोरण्ड आठनेर और नरेश पिता श्यामलाल आजाद जाति साहू (27) निवासी मोरण्ड आठनेर रात मे अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल तरफ भाग गए। दोनों पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो सफेद रंग के बैल जिनकी कीमत करीब 50 हजार रूपए के जब्त किए गए।

Leave a Comment