skip to content

Betul Suicid News: टीबी की बीमारी से परेशान अधेड़ झुुला फंंदे पर मौत

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

file photo

Betul Suicide News: साईं खेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बोथिया में एक अधेड़ ने टीवी की बीमारी से परेशान होकर फांसी लगा ली। अधेड़ ने पहले घर में चाय बनवाई और चाय पी, उसके बाद घर के पीछे करंजी के पेड़ पर हुक लगाकर फांसी के फंदे पर झूल गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।

साईं खेड़ा थाने में पदस्थ आरक्षक संजीत जाट ने बताया कि जोहरी पुत्र झबल इरपाचे ( 50 साल ) ने बीती रात घर के पीछे करंजी के पेड़ फांसी के फंदे पर झूल गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि जोहरी को टीबी की बीमारी थी एवं पिछले कई सालों से वह इस बीमारी से परेशान चल रहा था।

उसका विभिन्न जगह इलाज भी करवाया गया, लेकिन उसे आराम नहीं मिल रहा था,इसी से परेशान होकर वह फांसी के फंदे पर झूल गया परिजनों ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले जोहरी ने घर में चाय बनवाई और चाय पी और उसके बाद घर के पीछे पेड़ पर हुक लगाकर फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Leave a Comment