Betul Hindi News:(बैतूल)। जिले में 150 मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जेएच एच कॉलेज संपन्न हुआ है। इस शिविर का उद्देश्य मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों को नवीनतम तकनीकों और अन्य महत्वपूर्ण कौशलों से अवगत कराना था। इस प्रशिक्षण के के दौरान, विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिक्षकों और अधिकारियो ने मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों को विभिन्न विषयों स्कूल शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय विभाग अधिकारियो ने प्रशिक्षण दिया गया।
बैतूल जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र को जिला कोऑर्डिनेटर सीएम फेलो,रिसर्च एसोसिएट मनदीप सिंह परिहार द्वारा ग्राम सभा, ग्राम पंचायत, सार्थक पोर्टल,एचआरएमएस पोर्टल, एवं सोशल मीडिया उपयोगी संबंधित जानकारी प्रदान की गई। इस प्रशिक्षण में उपस्थित मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने उन्हें उपलब्ध संसाधनों और तकनीकों का अच्छे से उपयोग करने के तरीके सीखने का मौका मिला। इसके अलावा, उन्हें जन सेवा मिशन की अनुमति से अधिक अभ्यास करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस शिविर में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों के लिए बहुत से अवसर थे जिससे वे जनता की सेवा के लिए और बेहतर ढंग से सके। सभी इंटर्न्स को नियुक्ति पत्र देकर प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।