Betul Ki Taza Khabar:(बैतूल)। शिक्षक संदर्भ समूह बैतूल ने एनसीआरटी नई दिल्ली के विभागाध्यक्ष प्रो.एससी चौहान के मार्गदर्शन में अपने बैतूल जिले के कलेक्टर अमन सिंह बैंस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिलाष मिश्र जिला पंचायत बैतूल का सम्मान किया। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि शिक्षकों को अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करो हम समूह की हर संभव मदद करेंगे। दोनों अधिकारियों ने बैतूल जिले के समस्त शिक्षक जो शिक्षाविद गिजुभाई शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए हैं उन सभी को बधाइयां दी।
- Also Read: Betul Hindi Samachar: लड़कियों को पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना होगा: डॉ.विजेता चौबे
- Also Read: Betul Samachar: राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण, रैली निकालकर किया मतदान के प्रति जागरूक
- Also Read: Betul Ki Khabar: रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शिविर संपन्न, स्वयंसवेक उत्कृष्ट सम्मान से हुए सम्मानित