लोकल समाचार

Betul Ganesh Visarjan : गणेश विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, युवक गंभीर; ताप्‍ती बारहलिंग में डूबे युवक की चल रही तलाश

Betul Ganesh Visarjan: Knife attack during Ganesh immersion, youth serious; Ongoing search for youth drowned in Tapti Barhalinga

Betul Ganesh Visarjan : गणेश विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, युवक गंभीर; ताप्‍ती बारहलिंग में डूबा युवक की चल रही तलाश

Betul Ganesh Visarjan : बैतूल। अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरु हुआ। इस दौरान कहीं-कहीं छोटे-मोटे विवाद भी सामने आए। बैतूल के टिकारी स्थित बसोड़ मोहल्‍ले में बीती रात विसर्जन जुलूस (Betul Ganesh Visarjan) के दौरान चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आज दोपहर में गणेश जी का घट विसर्जन के दौरान एक युवक बारहलिंग स्थित ताप्‍ती नदी में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है।

Betul Ganesh Visarjan : गणेश विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, युवक गंभीर; ताप्‍ती बारहलिंग में डूबा युवक की चल रही तलाश

Betul Ganesh Visarjan : मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 2 बजे बसोड़ मोहल्‍ला टिकारी में मरही माता मंदिर के पास विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ युवक हाथ में चाकू लहराकर नाच रहे थे। जब चाकू लेकर नाचने से इन्‍हें मना किया गया तो जुलूस (Betul Ganesh Visarjan) में शामिल एक युवक ने चाकू चला दिया।

चाकू वहां पर मौजूद विवेक मालवीय को लगने से उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में चाकू मारने वाला शुभम और उसका भाई विशाल फरार है। पुलिस ने मामले में आदर्श पंद्राम नामक युवक को हिरासत में लिया है, वहीं कुछ लोगों पर मारपीट के मामले दर्ज किए है।

Betul Ganesh Visarjan : ताप्‍ती बारहलिंग में डूबा युवक की चल रही तलाश

Flie Image

Betul Ganesh Visarjan : बारहलिंग में डूबा युवक, तलाश जारी

बैतूल के प्रसिद्ध शिवधाम बारहलिंग में गणेश जी का घट विसर्जन (Betul Ganesh Visarjan) करने गया एक युवक गहरे पानी में जाने से डूब गया। युवक की तलाश पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कर रही है।

झल्‍लार थाना क्षेत्र में आने वाले शिवधाम बारहलिंग में बोथी गांव का हेमंत बारस्‍कर अपने दोस्‍त आनंद, गोविंद, ज्ञानू, गणेश, निलेश बारस्‍कर सहित अन्‍य युवकों के साथ दोपहर 12 बजे गणेश जी का घट विसर्जन करने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया। उसके साथियों को तैरना नहीं आता था, इसलिए वह उसकी मदद नहीं कर पाए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अभी हेमंत की तलाश कर रही है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए ज्‍वाईन करें हमारा व्‍हाट्सऐप ग्रुप

https://chat.whatsapp.com/D2TtsbYTYw5IJll4cNktdz

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker