skip to content

Betul News : पिकनिक मनाने आए आमला एयरफोर्स के दो जवान ताप्ती पारसडोह में लापता, शुरु हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

 

Betul News : पिकनिक मनाने आए आमला एयरफोर्स के दो जवान ताप्ती पारसडोह में लापता, शुरु हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

Betul News : आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा स्थित पारसडोह ताप्ती नदी पर पिकनिक मनाने पहुंचे एयरफोर्स आमला के 2 जवान लापता हो गए। बताया जा रहा है कि ये दोनों जवान नदी में नहाने गए थे। इस मामले में पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल दोनों जवान का पता नहीं चला है।

Betul News : नहाते समय हुए लापता

मिली जानकारी के अनुसार एयरफोर्स के दो जवान पिकनिक मनाने के लिए धनोरा स्थित पारसडोह ताप्ती नदी पर शुक्रवार सुबह पहुंचे थे। यहां नहाते समय ये अचानक लापता हो गए। पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम के साथ एयरफोर्स आमला कमांडेंट होमगार्ड सैनिक के साथ आपरेशन शुरु किया गया है।

Betul News- आठनेर पुलिस को पूरे मामले में सूचना दी गई। जिस पर आठनेर थाना टीआई राजन उईके ने अपने सहयोगी पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी थी। बैतूल से एसडीआरएफ की टीम फिलहाल मौके पर मौजूद हैं। जानकारी है कि आमला एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे है। पुलिस और एयरफोर्स की संयुक्त टीम जवान की तलाश कर रही है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए ज्‍वाईन करें हमारा व्‍हाट्सऐप ग्रुप

https://chat.whatsapp.com/D2TtsbYTYw5IJll4cNktdz

Leave a Comment