Betul News : आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा स्थित पारसडोह ताप्ती नदी पर पिकनिक मनाने पहुंचे एयरफोर्स आमला के 2 जवान लापता हो गए। बताया जा रहा है कि ये दोनों जवान नदी में नहाने गए थे। इस मामले में पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल दोनों जवान का पता नहीं चला है।
Betul News : नहाते समय हुए लापता
मिली जानकारी के अनुसार एयरफोर्स के दो जवान पिकनिक मनाने के लिए धनोरा स्थित पारसडोह ताप्ती नदी पर शुक्रवार सुबह पहुंचे थे। यहां नहाते समय ये अचानक लापता हो गए। पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम के साथ एयरफोर्स आमला कमांडेंट होमगार्ड सैनिक के साथ आपरेशन शुरु किया गया है।
- Also Read : Khargone Bus Accident: नदी के गिरी तेज रफ्तार बस, 25 यात्री थे सवार, यहां देखें लाइव वीडियो
Betul News- आठनेर पुलिस को पूरे मामले में सूचना दी गई। जिस पर आठनेर थाना टीआई राजन उईके ने अपने सहयोगी पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी थी। बैतूल से एसडीआरएफ की टीम फिलहाल मौके पर मौजूद हैं। जानकारी है कि आमला एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे है। पुलिस और एयरफोर्स की संयुक्त टीम जवान की तलाश कर रही है।