Railway Recruitment 2023 : रेलवे में 3 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू, बस इतनी चाहिए योग्यता
Railway Recruitment 2023: Recruitment for more than 3 thousand posts in Railways, application has started, only this much qualification is required

Railway Recruitment 2023: रेल्वे में सरकारी नौकरी (Railway Recruitment 2023) की चाहत किसकी नहीं होती है। भारत में रेल्वे की नौकरी सबसे शानदार नौकरियों में एक है। हर कोई भारतीय रेल्वे में नौकरी की इच्छा रखता है। रेल्वे में नौकरी पाना चाहते हो तो यह युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रेल्वे ने 3115 पदों पर भर्ती निकाली है। आज ही आधिकारिक वेबसाइड rrcer.com पर जाकर अप्लाई करें।
अपरेंटिस के कुल 3115 खाली पदों को भरेगा। कुछ पदों में हावड़ा डिवीजन में 659 पद, लिलुआ कार्यशाला में 612 पद, सियालदह डिवीजन में 440 पद, कांचरापाड़ा कार्यशाला में 187 पद, मालदा डिवीजन में 138 पद, आसनसोल कार्यशाला में 412 पद और जमालपुर कार्यशाला में 667 पद भरे जाएंगे।
- Also Read : Majedar Paheliyan : बिजली खाऊ बटन दबवाऊ, यंत्रों का हूं नेता, काम गणित या लेखन का पल मै सब कर देता?

आवेदन के लिए योग्यता – Railway Recruitment 2023
50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं या 12वीं पास

आयु सीमा – Railway Recruitment 2023
- न्युनतम आयु – 15 वर्ष
- अधिेतम आयु – 24 वर्ष

ऐसे करें आवेदन – Railway Recruitment 2023
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइड rrcer.com पर जाएं।
- फिर होम पेज पर दिए गए Recruitment टैब पर क्लिक करें।
- अब अपरेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नोटिफिकेशन में बताए गए स्टेप्स के अनुसार आवेदन करें।