Betul Accident News: मुलताई नगर के अंबेडकर चौक नागपुर नाका नंबर 1 पर रविवार को देर रात करीब 8:30 बजे दो बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी अनुसार ग्राम निंबोटी निवासी भूपेंद्र हरिदास बिंझाडे अपनी पत्नी के साथ मुलताई किसी काम से आए हुए थे, जहां से वापस जाते समय अंबेडकर चौक नागपुर नाके पर विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे दीपक मुदाफले निवासी गुरुसाहब वार्ड मुलताई ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों बाइकों की भिड़ंत में दीपक मुदाफले सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
- Also Read: Betul BJP News: भाजपा ही एक मात्र ऐसा दल है जो राष्ट्र के विकास को अपना ध्येेय मानता है – सुजीत जैन
जिन्हें तत्काल दिनेश बारंगे ने ऑटो से मुलताई अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दीपक ने दम तोड़ दिया। जबकि भूपेंद्र व उनकी पत्नी को 108 एंबुलेंस की मदद से मुलताई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है।