skip to content

Betul Crime News : प्रेम प्रसंग में दो युवकों ने की थी पॉलिटेक्निक छात्र की हत्‍या, माचना नदी पर ले जाकर की थी मारपीट, दोनों गिरफ्तार

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Crime News : प्रेम प्रसंग में दो युवकों ने की थी पॉलिटेक्निक छात्र की हत्‍या, माचना नदी पर ले जाकर की थी मारपीट, दोनों गिरफ्तार

Betul Crime News- बैतूल। गंज थाना क्षेत्र के हमलापुर में हनुमान मंदिर के पास पॉलिटेक्निक के एक छात्र का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि छात्र की हत्‍या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है. दो युवकों ने उसे माचना नदी पर ले जाकर मारपीट कर हत्‍या की थी. दोनों यूवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और न्‍यायिक हिरासत में दोनों को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 19 दिसंबर को हमलापुर में हनुमान मंदिर के सामने रोड के किनारे युवक का शव होने की सूचना मिलने पर गंज पुलिस एवं एसडीओपी बैतूल मौके पर पहुँचकर मौके पर कार्यवाही प्रारम्भ की गई. युवक के शव की पहचान पंकज यदवंशी पिता राजेश यदुवंशी उम्र 19 साल निवासी हरन्या थाना बोरदेही के रुप में हुई थी. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एसडीओपी शालिनी परस्ते ने गंज पुलिस को मामले की विवेचना के लिए निर्देश दिए.

Read More : – MP Building Permission : मुख्यमंत्री का आदेश – अब बिल्डिंग बनाने से पहले लेनी होगी ये परमिशन

Betul Crime News- प्रेम प्रसंग को लेकर हुई हत्‍या

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पंकज यदुवंशी के सिर, चेहरा, पैर में आई चोंटो व मृत्यु का कारण ज्ञात करने हेतु विवेचना की गई। पुलिस ने जहां पर मृतक का शव मिला था, वहां लगे सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी पूर्ण सुक्ष्मता से विवेचना की. विवेचना के आधार पर मृतक की एक बालिका से प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली. पुलिस ने बालिका से पूछताछ कर तथ्यों के आधार पर प्रथमदृष्टया आरोपी देवेन्द्र यादव व हेमंत यादव पर धारा 364, 302, 34 में प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना की. गंज पुलिस द्वारा आरोपी हेमंत यादव एवं देवेन्द्र यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि मृतक पंकज के देवेन्‍द्र और हेमंत की दोस्‍त बालिका से प्रेम संबंध थे.

Betul Crime News : प्रेम प्रसंग में दो युवकों ने की थी पॉलिटेक्निक छात्र की हत्‍या, माचना नदी पर ले जाकर की थी मारपीट, दोनों गिरफ्तार

Betul Crime News : प्रेम प्रसंग में दो युवकों ने की थी पॉलिटेक्निक छात्र की हत्‍या, माचना नदी पर ले जाकर की थी मारपीट, दोनों गिरफ्तार

पूछताछ में बताया गया कि सोमवार 18 नवंबर की रात करीब 9 बजे आरोपी हेमंत यादव ने मृतक पंकज को अपनी दोस्‍त के साथ बालिका के कमरे में मिलने पर बुलाया. यहां हेमंत यादव ने अपने साथी देवेन्द्र के साथ पंकज को बालिका दोस्त के रुम से मोटरसायकल में बीच में बैठाकर अपह्त कर मलकापुर रोड पर स्थित माचना नदी के पास ले गए. यहां पर आरोपी हेमंत एवं देवेन्द्र ने मृतक पंकज के साथ हाथ, मुक्के से एवं जमीन में गिराकर मारपीट कर पंकज को घायल कर मरा समझकर छोड़कर वहां से भागकर अपने हॉस्टल चले गए. आरोपियों की निशानदेही पर घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक पंकज के मोबाइल को माचना नदी में सर्च कराया गया है.

Read More : – Viral Video : पलक झपकते ही लड़की बन गया लड़का, मेकअप देख लोग बोले -भगवान से डरो

आरोपी देवेन्द्र से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद की जाकर आरोपी हेमंत यादव पिता माखन यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम रानीडोंगरी थाना आमला व आरोपी देवेन्द्र यादव पिता दीनू यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम देहलवाड़ा थाना बोरदेही को 21 दिसंबर को गिरफ्तार किया. दोनों को पुलिस ने न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है. उक्त मामले का खुलासा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गंज देवकरण डेहरिया, विवेचक उपनिरी. रवि शाक्य, सउनि. जी.पी. बिल्लोरे, आर. अनिरुध्द, दुर्गेश चौरे, उत्कर्ष चौधरी, मनोज कोलारे, आकाश, मंतराम, नरेन्द्र प्रआर, भारती राजपूत, सायबर सेल राजेन्द्र धाइसे, दीपेन्द्र एफएसएल प्रभारी आबिद अंसारी की विशेष भूमिका रही.

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram
80 / 100