skip to content

Betul Crime News: जड़ी बूटी बेचने वाले दो लाख के जेवर लेकर हुए फरार, ग्रामीण की थी पुरानी जान पहचान, घर में रुके थे

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Crime News: जड़ी बूटी बेचने वाले दो लाख के जेवर लेकर हुए फरार, ग्रामीण की थी पुरानी जान पहचान, घर में रुके थे

Betul Crime News: (मुलताई)। बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम मोरखा में गुरुवार रात में एक ग्रामीण के घर पुरानी जान पहचान के चलते फेरी लगाकर जड़ी बूटी बेचने वाले पचमढ़ी निवासी दो लोग रुके थे। रात 12 बजे के दरमियान मकान मालिक की नींद खुली तो दोनो घर में नजर नहीं आए। घर में रखी अलमारी में रखे सोने,चांदी के गहने और नगद रुपए भी नदारद मिले। बोरदेही पुलिस ने दोनों संदेही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्राम मोरखा निवासी रेखा पति गुलाब मोहबे ने बोरदेही पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गुरुवार रात में घर घर जाकर जड़ी बूटी बेचने वाले पचमढ़ी निवासी गेंदलाल और हरि भगत उसके घर जड़ी बूटी बेचने आए थे।

पुरानी जान पहचान होने से दोनों रात में खाना खाकर उसके घर में ही रुक गए। खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए थे। रात 12 बजे के दरमियान पति गुलाब की नींद खुली तो गेंदलाल और हरि भगत घर में नजर नहीं आए। घर के अंदर रखी अलमारी खुली हुई थी। अलमारी में रखा सोने का नेकलेस,दो झाले,एक जोड़ी झुमकी,एक चांदी का कमर पट्टा और एक पायल सहित सहित नगद रुपए नदारद थे। रेखा ने गेंदालाल और हरि भगत पर लगभग दो लाख रुपए कीमत के गहने चोरी करने का संदेह जाहिर किया है। पुलिस ने संदेही आरोपी गेंदलाल और हरि भगत के खिलाफ धारा 380 के तहत केस दर्ज किया है।

Leave a Comment