skip to content

Betul Hemant khandelwal : भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने परिजनों के साथ किया मतदान

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

मुझे जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है-हेमंत खण्डेलवाल, मध्यप्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बन रही है

Betul Hemant khandelwal : भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने परिजनों के साथ किया मतदान

Betul Hemant khandelwal : (बैतूल). बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने 17 नवम्बर को प्रातः 8 बजे न्यू बैतूल स्कूल कोठीबाजार स्थित मतदान केन्द्र पर परिजनों के साथ मतदान किया.

मतदान के बाद पत्रकारो से चर्चा के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने कहा कि मुझे जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होने कहा कि जनता के आशीर्वाद से बैतूल जिले के पांचो भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीत रहे है तथा मध्यप्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बन रही है.

Betul Hemant khandelwal : भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने परिजनों के साथ किया मतदानश्री खण्डेलवाल ने कहा कि जनता के समर्थन और आशीर्वाद से विधायक बनकर वे क्षेत्र के चहुमुखी विकास और जन-जन की तरक्की के लिए काम करेंगे. उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई.

Betul Hemant khandelwal : भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने परिजनों के साथ किया मतदानबैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल के साथ उनकी माताजी कांति देवी खण्डेलवाल, पत्नि ऋतु खण्डेलवाल, पुत्र वरद खण्डेलवाल, भाई मुकेश खण्डेलवाल, भाभी किरण खण्डेलवाल, भतीजे पल्लव खण्डेलवाल एवं बहु उर्वी खण्डेलवाल ने मतदान किया.

70 / 100

Leave a Comment