WHATSAPP GROUP |
TELEGRAM GROUP |
- दिलीप पाल, आमला
Betul Crime News : आमला। एक युवक का शव संदिग्ध हालत में गन्नाबाड़ी में मिला है. युवक का शव खून से लतपथ है, जिससे हत्या की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को आमला थाना क्षेत्र के ग्राम सोनतलई के एक खेत में शव मिलने सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि सोनतलई निवासी बंटी उर्फ चंद्रशेखर नागले 33 वर्ष का शव संदिग्ध अवस्था में गांव के ही पास खेत में पडा मिला है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Read More : Betul Court Decision: 9वीं की छात्रा ने बदनामी के डर से छुपाई रेप की बात, बच्चे के जन्म से हुआ खुलासा; आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
गौरतलब रहे कि ग्रामीण ने बताते हैं कि युवक का सिर बुरी तरह पत्थर से कुचल दिया गया है. साथ ही शव के पास दो पत्थर भी खून से सने पडे हुए हैं. इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे है.
Betul Crime News : पहले भी हुई थी दो युवक की संदिग्ध मौत
गौरतलब रहे कि आमला पुलिस को 25 नवंबर को बोरदेही रोड पर देशमुख पेट्रोल पंप के पास कुडमुड नदी की पुलिया के पास एक बाइक पड़ी हुई है. जबकि पुलिया के नीचे दो युवकों के शव पड़े हैं. मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने दोनों युवकों के शव बरामद कर जांच शुरू की थी. युवकों की शिनाख्त तुलसीराम पिता कालूराम यादव (19) निवासी ग्राम चिखलार थाना बोरदेही और मोहित पिता रमेश यादव (23) निवासी ग्राम सेल्टिया थाना नवेगांव जिला छिंदवाड़ा के रूप में हुई थी पर युवकों की मौत की जाच का खुलासा नही हो पाया है कि एक और युवक का शव सोनतलाई में मिला है.
Read More : Betul Crime: बड़े भाई की हत्या करने वाले भाई को आजीवन कारावास की सजा, जमीन विवाद में हुई थी घटना
इनका कहना है…
प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. अभी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
सत्यप्रकाश सक्सेना, टीआई आमला थाना
WHATSAPP GROUP |
TELEGRAM GROUP |