लोकल समाचार

Betul Crime -खुलासा: घर में काम करने वाली बाई ने लूटे थे बुजुर्ग महिला के गहने, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Betul Crime: Revealed: Maid had looted the jewelery of an elderly woman, police arrested her.

Betul Crime: खुलासा: घर में काम करने वाली बाई ने लूटे थे बुजुर्ग महिला के गहने, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram

Betul Crime: एक दिन पहले (शुक्रवार को) शहर के खंजनपुर इलाके में बुजुर्ग महिला से हुई लूट के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लूटे गए सोने के जेवरात बरामद कर लिए। पकड़ी गई महिला उसी घर में काम करती थी जो चेहरे पर नकाब लगाकर वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंची थी। आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

मालवीय वार्ड खंजनपुर निवासी उज्जवल पान्से ने कल (शुक्रवार) शिकायत की थी की उसकी 68 वर्षीय मां इंदिरा पान्से के साथ अज्ञात महिला ने लूट की वारदात को अंजाम देकर उसे नशीली दवा सुंघाकर शरीर पर पहने गहने लूट ले गई थी।

Betul Crime: काम वाली बाई ही निकली चोर   

शिकायत के बाद थाना प्रभारी आशीष सिंह पवार ने इस मामले को सुलझाने के लिए टीम का गठन किया। वारदात के संदेहियों की तलाश के दौरान शक के आधार पर घर में काम करने वाली संध्या बागमारे को उसके किराए के निवास स्थान से थाना कोतवाली बैतूल लाकर पूछताछ की गई। जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये माल मशरूका कुल कीमती 1 लाख रूपए के सोने के कड़े दो नग और एक सोने का मंगलसूत्र को बरामद करवाया गया।

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker