Join As On : |
Betul Accident News: कामथ रेलवे ब्रिज के पास रविवार को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल (Betul Accident News) हो गया. संजीवनी 108 से घायल युवक को तत्काल घटना स्थल से सरकारी अस्पताल मुलताई लाया गया. जहां युवक की मौत हो गई.
मृतक के पास से कागज पर कुछ फोन नंबर मिले हैं. जिनसे संपर्क किया जा रहा है. मृतक काले रंग की टी-शर्ट और कत्थई रंग का पेंट पहने हुए है. मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
- ये भी पढ़ें : Dulhe Ka Viral Video : बारात में गुस्सा गया घोड़ा, दूल्हे को हवा में उठाकर किया जो तमाशा, लोग बोले- फेविकोल का जोड़ है भई!
फिलहाल मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. युवक एक सुपर फास्ट ट्रेन से नीचे गिरा था. युवक किन परिस्थिति में नीचे गिरा है. अभी इसकी जानकारी (Betul Accident News) नहीं मिल पाई है.
- ये भी पढ़ें : School Teacher Viral Video: OMG! ये तो गजब हो गया, जनवरी को JUNGU तो फरवरी को MUN, स्कूल टीचर का वीडियो हुआ वायरल
- ये भी पढ़ें : Gold Silver Rate Today : सोना-चांदी के ताजा भाव जारी, फटाफट जानें आपके शहर में क्या हैं रेट……..
Join As On : |