skip to content

Betul News: बाइक की टक्कर से घायल व्यक्ति की मौत, बेटी के घर मेहमानी करने आया था

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: बाइक की टक्कर से घायल व्यक्ति की मौत, बेटी के घर मेहमानी करने आया था
Source – Social Media
Betul News: बाइक की टक्कर से घायल व्यक्ति की मौत, बेटी के घर मेहमानी करने आया था
Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram

Betul News: बेटी के घर आए अधेड़ की सड़क हादसे में मौत हो गई. वे खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकल थे, जहां अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

बैतूल के पास गांव भोगीतेड़ा में किसान करन लाल पिता गुर्टू कारे (55) अपने गांव जोगली से बेटी ललिता गंगारे के घर आया था. मंगलवार रात उसने दामाद जुगल के साथ भोजन किया और अकेले ही टहलने निकल गया. वह बैतूल (Betul News) की ओर जाने वाले सड़क पर टहल रहा था.

Betul News: बाइक की टक्कर से घायल व्यक्ति की मौत, बेटी के घर मेहमानी करने आया था
Source – Social Media
Betul News: बाइक की टक्कर से घायल व्यक्ति की मौत, बेटी के घर मेहमानी करने आया था

इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और भाग निकला. करण घायल हालत में मौके पर ही पड़ा रहा. उसी दौरान सड़क से गुजरे एक ऑटो चालक ने उसे घायल हालत में देखने के बाद आसपास के लोगों को खबर की, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी रहने के कारण परिजन उसे निजी अस्पताल में भर्ती (Betul News) कराने ले गए थे.

रात में उसकी हालत में कोई सुधार न होने के चलते परिजन उसे दोबारा जिला अस्पताल (Betul News) लेकर पहुंचे. जहां शनिवार सुबह मौत हो गई. अस्पताल पुलिस चौकी ने मृतक का पीएम करवाया और परिजनों को शव सौंपा दिया.

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram