Santa Banta Jokes : संता और बंता जंगल में घूमने गए, सामने से एक शेर आ गया, बंता ने शेर की आखों में मिट्टी फेंकी…
Santa Banta Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny, Funny Hindi Jokes

Santa Banta Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Jokes) लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स- हंसना जरूरी है।(Santa Banta Jokes)
संता और बंता जंगल में घूमने गए, सामने से एक शेर आ गया.
बंता ने शेर की आखों में मिट्टी फेंकी
और संता को चिल्ला कर बोला- ओए भाग जल्दी से.
संता- मैं क्यों भागू, मिट्टी तो तूने फेंकी है.
- ये भी पढ़ें : Funny Jokes : सेल्समैन सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या? पप्पू नहीं हम कॉकरोच को इतना…
सर्कस का मालिक सांता को डांटते हुए बोला.
मलिक- परवाई की भी कोई हद होती है तूने रात को शेर को खुला छोड़ दिया था?
सांता हैरान होते हुए- इस से क्या फर्क पड़ता है शेर को कौन चोरी करेगा.
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : संता किसी बीयर बार में गया, उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया, पैग पीने के बाद अपनी कमीज की जेब में देखा…
पिक्चर हाल के सामने का नजारा
आदमी- भईया यहाँ स्कूटर स्टैंड कहाँ हैं?
संता- सर पहले आप मुझे अपना नाम बताओ?
आदमी- पप्पू हैं.
संता- अब अपने माता पिता का नाम बताओ?
आदमी- मुझे पिक्चर देखने जाना है,
आप मेरा समय बर्बाद किए बिना जल्दी बताइये स्कूटर स्टैंड कहाँ हैं?
संता- तभी तो बोल रहा हूँ, जल्दी बताओ.
आदमी- मेरी माता का नाम आशा देवी है, और वो टीचर है.
मेरे पिता का नाम राजेश शर्मा है, और वो वकील हैं.
संता- सब पढ़े लिखें है.
आदमी- हाँ, अब तो बताओ भाई स्कूटर स्टैंड कहाँ हैं?
संता- पढ़े लिखें मा बाप की औलाद स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता हैं.
- ये भी पढ़ें : Funny Jokes : गटरू को अदालत गटरू को अदालत में पेश किया गया. जज- अरे ये क्या? तुम 1 हफ्ते में 10 चौरिया कर चुके हो…
संता ने बंता से बोला- अगर एक तरफ पैसा हो और दूसरी तरह दिमाग हो
तो तुम इन दोनों में से क्या लेना पसंद करोगे?
बंता बोला- मैं पैसा लेना पसंद करुंगा.
संता बोला- मैं तो भाई दिमाग लेना पसंद करुंगा.
संता की बात सुनकर बंता बोला- जिसे जिस चीज की कमी होती है, वह वही लेना पसंद करता है.
- ये भी पढ़ें : Funny Jokes : पत्नी- सुनिए जी मिर्ची किस मौसम में लगती है? पति- किसी खास मौसम में नहीं लगती…
संता- क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
बंता- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.