Tata Punch EV: 400 किमी रेंज वाली Tata Punch Electric में होंगे ये कमाल के फीचर्स, कीमत होगी इतनी
Tata Punch EV: Tata Punch Electric with 400 km range will have these amazing features, the price will be this much

Tata Punch EV: 400 किमी रेंज वाली Tata Punch Electric में होंगे ये कमाल के फीचर्स, कीमत होगी इतनी
Tata Punch EV, Tata Punch EV features: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी ज्यादा प्रचलित हो रही है. खासकर भारत के शहरी इलाकों में हमें कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें देखने को मिल रही है.
इलेक्ट्रिक बाजार में आज भी सबसे ज्यादा शेयर टाटा मोटर्स के पास है और इसका कारण है. समय-समय पर टाटा मोटर्स द्वारा नहीं इलेक्ट्रिक कारों को लांच किया जाता है. जिसे ग्राहक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion Puzzle : तेज नजर वाले ही इन रंग-बिरंगे तोतों में छिपी तितली को ढूंढ पाएंगे, 7 सेकंड में करें चैलेंज पूरा…

Tata Punch EV: 400 किमी रेंज वाली Tata Punch Electric में होंगे ये कमाल के फीचर्स, कीमत होगी इतनी
Tata Punch EV की रेंज
टाटा पूंछ में 40 किलोवाट टावर की क्षमता वाला लिथियम आयन बैट्री पैक दिया जाएगा. इससे फुल चार्ज होने में 5 से 8 घंटे का समय लग सकता है. हालांकि इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जाएगी जो इसे जल्दी ही चार्ज कर देगी.
फुल चार्ज होने के बाद यह कार्ड 350 से 400 किलोमीटर तक की दूरी आराम से तय कर सकती है. हालांकि आप हाईवे पर इसे और भी ज्यादा दूर तक चला सकते हैं. अगर यह भारत में लॉन्च होती है तो इन फीचर्स के साथ इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपए के आसपास होगी जो कई मामलों में इसे वैल्यू फॉर मनी कार बनाएगी.
- ये भी पढ़ें : Funny Memes : उसने कहा तुम्हारे लिए दुनिया छोड दूगी, मैंने कहा- फिर रहेगी कहां समुंद्र में …

Tata Punch EV: 400 किमी रेंज वाली Tata Punch Electric में होंगे ये कमाल के फीचर्स, कीमत होगी इतनी
10.25 इंच का बड़ा ट्चस्क्रीन – Tata Punch EV
Tata Punch EV के फ्रंट में चार्जिंग सॉकेट दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये टाटा मोटर्स की पहली कार होगी जिसमें ये फीचर दिया जाएगा. इसमें 10.25 इंच का बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जैसा कि नेक्सॉन में देखने को मिलता है. इसके अलावा फोर-व्हील डिस्क ब्रेक, नए अलॉय व्हील डिज़ाइन, नए स्टाइल और लुक की भी चर्चा हो रही है. कंपनी के इसके केबिन को भी नया अपडेट दे सकती है, जो कि इसे रेगुलर पेट्रोल मॉडल से अलग करेगा.
- ये भी पढ़ें : iQOO 12 5G: iphone की गर्मी को ठंडा कर देंगा iQOO का धांसू स्मार्टफोन, दमदार बैटरी और बेहतरीन प्रोसेसर के साथ कीमत बस इतनी ही…

Tata Punch EV: 400 किमी रेंज वाली Tata Punch Electric में होंगे ये कमाल के फीचर्स, कीमत होगी इतनी
टाटा पंच इलेक्ट्रिक के फीचर्स – Tata Punch EV
अब बहुत ही जल्द नहीं टाटा पंच इलेक्ट्रिक (Tata Punch Electric) को भी लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसकी लांचिंग की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है. लेकिन अगले साल की शुरुआत में हमें टाटा पंच इलेक्ट्रिक देखने को मिल सकती है.
इसमें आपको वही पुराना डिजाइन देखने को मिलेगा. हालांकि इसके फ्रंट को टाटा कर्व (Tata Curvv) जैसा बनाया जा सकता है. वहीं इसके फीचर्स थोड़े भी अपग्रेड किया जाएगा. फिलहाल कंपनी की ओर से इस पर किसी भी प्रकार का बयान तो नहीं आया है.

Tata Punch EV: 400 किमी रेंज वाली Tata Punch Electric में होंगे ये कमाल के फीचर्स, कीमत होगी इतनी
लेकिन इसके फीचर्स में आपको वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक डोर लॉक, बड़ा इंपॉर्टेंट सिस्टम, सनरूफ, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, लेन एसिस्ट आदि दिया जा सकता है.