लोकल समाचार

Betul Assembly Election Results: बैतूल में पांचों सीट पर बीजेपी जीत पक्‍की, मुलताई भैंसदेही और बैतूल में बनेगा रिकॉर्ड!

Betul Assembly Election Results: BJP's victory is certain on all five seats in Betul, record will be made in Multai Bhainsdehi and Betul!

Betul Assembly Election Results: बैतूल में पांचों सीट पर बीजेपी जीत पक्‍की, मुलताई भैंसदेही और बैतूल में बनेगा रिकॉर्ड!
Source – Social Betul Assembly Election Results: बैतूल में पांचों सीट पर बीजेपी जीत पक्‍की, मुलताई भैंसदेही और बैतूल में बनेगा रिकॉर्ड!
File:WhatsApp logo-color-vertical.svg - Wikimedia Commons WHATSAPPGROUP
Join Now
File:Telegram logo.svg - Wikimedia Commons  TELEGRAM GROUP
Join Now

Betul Assembly Election Results: आज 3 दिसंबर को जेएच कॉलेज में पांचो विधानसभा सीट की मतगणना चल रही है. लगभग 11 राउंड की मतगणना बैतूल विधानसभा की हो चुकी है, जबकि आमला, भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी की 9 राउंड तक की मतगणना हो चुकी है. इन सभी विधानसभा से बीजेपी हजारों वोटो से आगे चल रही है. मुलताई विधानसभा मैं अब तक साथ राउंड हो चुके हैं और सभी राउंड में भाजपा प्रत्याशी आगे है.

Read More : Best Optical Illusion : तीव्र बुद्धि वाले ही 5 सेकंड में ढूंढ पाएंगे छिपे हुए 98 नंबर को, क्‍या आप चैलेंज पूरा कर सकेंगे…

हेमंत खंडेलवाल पहले राउंड से आगे – Betul Assembly Election Results

बैतूल विधानसभा से बीजेपी के हेमंत खंडेलवाल और कांग्रेस के निलय डागा आमने-सामने है. पहले राउंड से ही हेमंत खंडेलवाल बढ़त लिए हुए हैं और 11 राउंड होते तक उन्होंने 13564 वोटो के अंतर से आगे चल रहे हैं. इस तरह से अब सिर्फ 6 राउंड बाकी है और माना जा रहा है कि निलय डागा के लिए अब इन 6 राउंड में बीजेपी के हेमंत खंडेलवाल वालों को पीछे करना काफी मुश्किल है.

Bussiness Idea: बंपर कमाई वाली फसल, 1 रूपये का पौधा देगा 30 किलो तक उत्पादन, संवर जाएगी आपकी जिंदगी

मुलताई में बीजेपी को सबसे बड़ी लीड – Betul Assembly Election Results

मुलताई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से चंद्रशेखर देशमुख और कांग्रेस से सुखदेव पांसे मैदान में है. शुरुआत से ही भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख लीड लेकर चल रहे हैं और महज 7 राउंड में वे 21000 से ज्यादा की लीड हासिल कर चुके हैं. माना जा रहा है कि अब बचे हुए राउंड में कांग्रेस के सुखदेव पांसे शायद ही आगे चलकर चंद्रशेखर देशमुख को हरा पाए.

Read More : Ujaas Ego LA Electric Scooter : भारत का सबसे सस्‍ता इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, मिनटों में चार्ज होकर चलता है 75Km रेंज

आमला में योगेश पंडाग्रे आगे – Betul Assembly Election Results

आमला विधानसभा से भाजपा के डॉक्टर योगेश पंडाग्रे और कांग्रेस के मनोज मालवे आमने-सामने है. शुरुआत में मनोज मालवे ने लीड हासिल कर ली थी. ऐसा माना जा रहा था कि मनोज मालवे आगे भी लीड बना कर रखेंगे, लेकिन कुछ देर बाद ही बीजेपी के योगेश पंडाग्रे ने बढ़त लेना हासिल शुरू किया और 9वे राउंड तक उन्होंने 6000 से ज्यादा की लीड हासिल कर ली.

Read More : Brain Teasers : “सुरेश 27 चॉकलेट एक घंटे में खा सकता है, महेश 2 चॉकलेट 10 मिनट में खा सकता है, सीमा 20 मिनट में 7 चॉकलेट खा सकती है. यदि ये तीनो टीवी पर एक साथ कार्टून देख रहे हो तो 120 चॉकलेट का बॉक्स कितनी देर में ख़त्म हो जाएगा”?

घोड़ाडोंगरी से गंगा उईके को लीड – Betul Assembly Election Results

घोड़ाडोंगरी से भाजपा प्रत्याशी गंगा उइके और कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उईके के बीच कड़ा मुकाबला है. 8 राउंड तक दोनों के बीच 5177 वोटो का अंतर चल रहा है और गंगा उइके आगे चल रही है.

Read More : Trending GK Quiz : हमारा मोबाइल नंबर अक्सर 6, 7, 8 या 9 से ही क्यों शुरू होता है? 99% लोग नहीं जानते!

भैंसदेही से भाजपा के महेंद्र सिंह 15000 से आगे – Betul Assembly Election Results

भैंसदेही विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार महेंद्र सिंह चौहान कांग्रेस के धरमू सिंह सिरसाम से 15000 वोटो से आगे चल रहे हैं. अब तक आठ राउंड हो चुके हैं और भैंसदेही में 9 राउंड होना बाकी है.

Bajaj Chetak Urbane: मिनटों में चार्ज होकर 113 किमी दौड़ेगा बजाज का नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

File:WhatsApp logo-color-vertical.svg - Wikimedia Commons WHATSAPPGROUP
Join Now
File:Telegram logo.svg - Wikimedia Commons  TELEGRAM GROUP
Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker