Betul Assembly Election Results 2023 : बैतूल जिले की पांच विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की आज गणना चल रही है. जेएच कॉलेज में रविवार सुबह 8 बजे से वाेटाें की गिनती शुरू हो गई है. 127 टेबलों पर पर काउंटिंग हाे रही है. यहां बैतूल, भैंसदेही की 17-17 राउंड, जबकि आमला 14, मुलताई 15, घोड़ाडोंगरी की 18 राउंड में गिनती पूरी होगी. पहले आमला और सबसे आखिर में घोड़ाडोंगरी का रिजल्ट आएगा. मतगणना के पहले राउंड में प्रत्याशियों को मिले मत की स्थिति इस प्रकार रही…
Betul Assembly Election Results 2023 : छटवां राउंड में पांचों सीट पर ये प्रत्याशी हैं आगे…
- बैतूल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल को 41969 मत मिले है. कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को 35099 मत मिले है. हेमंत खंडेलवाल 6873 वोटों से आगे चल रहे है.
- आमला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेश पंडाग्रे को 37338 मत मिले है. कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे को 34081 मत मिले है. कांग्रेस प्रत्याशी 3257 वोटों से आगे चल रहे है.
Read More : Betul Crime News: आर्मी जवान ने निर्माण कंपनी मैनेजर को माचना पुल से नीचे फेंका
WHATSAPP GROUP |
|
TELEGRAM GROUP |
|