Betul News:(बैतूल)। विश्व हिंदूपरिषद मध्य भारत प्रांत ग्रामीण प्रखंड के खाडक़ुंड ग्राम में श्री हनुमान जी के मंदिर में रामोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें हनुमान चालीसा पाठ, श्री राम दरबार पूजन, शिव जी की आरती और मंदिर पर भगवा ध्वज लगाए गए। इस मौके पर सामाजिक समरसता जिला संयोजक मधु देव्हारे ने बताया कि सन 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना पूज्य श्री गुरुजी माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर द्वारा व हजारों संतों आव्हान से की गई।
विहिप की स्थापना देश से जातिगत भेदभाव ऊंच-नीच छुआछूत मिटाकर समरस राष्ट्र बनाने जैसे महान उद्देश को लेकर की गई थी। विहिप सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सतत सामाजिक समरसता को बढ़ावा दे रहा है। उन्होने कहा कि मुगलशासक काल से लेकर अंग्रेजों के शासनकाल से जातिगत भेदभाव बढ़ाकर देश की अखंडता को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास किया गया। जिसे अब समाप्त करने का समय है। श्री देव्हारे ने बताया कि मुगल शासकाल के समय हिंदू भाइयों ने अपने सर पर मुगलों का मैला उठाना स्वीकार किया परंतु अपना हिंदू धर्म परिवर्तन नहीं किया। ऐसे लोग और ऐसी जाति सम्मान की पात्र हैं।
- Also Read: Betul Samachar: छात्र को गोद मे बैठाकर, पहुंचाया परीक्षा केंद्र, शिक्षक के जज्बे की सभी ने की सराहना
विषम परिस्थति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान का पात्र। विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रचार जिला संयोजक कमलेश प्रजापति द्वारा अपनी भारतीय संस्कृति एवं उसके संरक्षण और श्रीराम जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। उन्होने कहा कि मंदिर में सत्संग के माध्यम से अपनी संस्कृति को बनाए रखने होगा। आभार व्यक्त सामाजिक समरसता ग्रामीण प्रखंड संयोजकगौरव गाडगे द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विहिप सामाजिक समरसता बैतूल प्रखंड संयोजक गौरव गाडगे, पूर्व प्रखंड सह मंत्री विशाल बेले, सामाजिक समरसता प्रखंड सदस्य देवेश पंडाग्रे, सामाजिक समरसता प्रखंड सदस्य सागर प्रधान, पूर्व घोड़ाडोंगरी प्रखंड संयोजक मनोज राठौर, राजन राठौर, ग्राम प्रधान फुल सिंह धुर्वे, सतीश राठौर ,पारस धुर्वे, मोहित यादव, जितेंद्र राखसे, अतुल नागवंशी, राकेश धुर्वे, अर्जुन धुर्वे, मयंक राठौर, कमल परते, प्रतीक राठौर वं ग्राम के सदस्यगण उपस्थित रहे।