skip to content

Betul News: श्री शनि देव स्थापना दिवस पर विशाल भंडारा कल

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: श्री शनि देव स्थापना दिवस पर विशाल भंडारा कल

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram

Betul News (बैतूल): श्री न्यायाधीश शनिदेव मंदिर विनोबा नगर, राजेंद्र वार्ड में कल 12 दिसंबर को भगवान शनि देव का स्थापना दिवस (Betul News) मनाया जा रहा है. मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार भगवान शनि देव के स्थापना दिवस के 15 वर्ष में प्रवेश पर मंदिर में सुबह भगवान शनिदेव के अभिषेक के बाद हवन, पूजन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा.

इसके बाद रात्रि 8 बजे कालका देवी जागरण ग्रुप द्वारा मंदिर प्रांगण में विशाल देवी जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी. समिति ने शहर के समस्त श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है.

Betul News: श्री शनि देव स्थापना दिवस पर विशाल भंडारा कल

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram