Join As On : |
Betul News (बैतूल): श्री न्यायाधीश शनिदेव मंदिर विनोबा नगर, राजेंद्र वार्ड में कल 12 दिसंबर को भगवान शनि देव का स्थापना दिवस (Betul News) मनाया जा रहा है. मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार भगवान शनि देव के स्थापना दिवस के 15 वर्ष में प्रवेश पर मंदिर में सुबह भगवान शनिदेव के अभिषेक के बाद हवन, पूजन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा.
इसके बाद रात्रि 8 बजे कालका देवी जागरण ग्रुप द्वारा मंदिर प्रांगण में विशाल देवी जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी. समिति ने शहर के समस्त श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है.
- ये भी पढ़ें : School Teacher Viral Video: OMG! ये तो गजब हो गया, जनवरी को JUNGU तो फरवरी को MUN, स्कूल टीचर का वीडियो हुआ वायरल
- ये भी पढ़ें : Gold Silver Rate Today : सोना-चांदी के ताजा भाव जारी, फटाफट जानें आपके शहर में क्या हैं रेट……..
Join As On : |